Bhagalpur news एनएच-80 चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

कहलगांव सीओ एवं कहलगांव थाने की पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार को गंगा पंप नहर से चांदनी चौक पेट्रोल पंप होते स्टेशन चौक तक एनएच की जमीन पर बने अवैध स्थायी दुकानों को जेसीबी से हटाया गया.

By JITENDRA TOMAR | April 17, 2025 11:35 PM
an image

कहलगांव सीओ एवं कहलगांव थाने की पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार को गंगा पंप नहर से चांदनी चौक पेट्रोल पंप होते स्टेशन चौक तक एनएच की जमीन पर बने अवैध स्थायी दुकानों को जेसीबी से हटाया गया. अभियान की शुरुआत होते ही कुछ दुकानदार खुद से ही अपने अतिक्रमित एरिया को खाली करने लगे. अंचल प्रशासन ने बुधवार को ही तीसरा नोटिस चिपका कर स्थायी दुकानदारों को अतिक्रमण एरिया खाली करने का निर्देश दिया था. कहलगाव सीओ सुप्रिया ने बताया कि एनएच के पदाधिकारियों के आवेदन के आलोक में नक्शे के आधार पर नापी करा कर चिह्नित कर सड़क के दोनों तरफ अवैध निर्माण को हटाया गया है. फिलहाल इसी जगह पर एनएच निर्माण में चौड़ीकरण को लेकर समस्या हो रही थी. अभियान में मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी मौजूद थे.

सम्राट अशोक भवन में 19 को जोतिबा फुले, डॉ आंबेडकर जयंती व बीपी मंडल के स्मृति दिवस पर समारोह

नवगछिया सम्राट अशोक भवन में 19 अप्रैल को जोतिबा फुले, डॉ आंबेडकर जयंती और बीपी मंडल का स्मृति दिवस पर समारोह आयोजित होगा. 11 अप्रैल को जोतिबा फुले का जन्मदिन है. 14 अप्रैल काे डॉ भीमराव आंबेडकर का जन्मदिन और 13 अप्रैल को मंडल आयोग के अध्यक्ष रहे बीपी मंडल का स्मृति दिवस है. सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के राज्य संयोजक रिंकू यादव ने कहा कि जोतिबा फुले ने आधुनिक भारत में जो सामाजिक बदलाव की मशाल जलायी थी, उसी मशाल को लेकर डॉ आंबेडकर आगे बढ़े थे. बीपी मंडल की अध्यक्षता में बने आयोग की सिफारिशों के आधार पर पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण हासिल हुआ है. आयोजन में आज की चुनौतियों और इन नायकों के विचारों व संघर्ष की विरासत पर चर्चा होगी. आयोजन में त्रिवेणी संघ के प्रदेश सचिव गणपति मंडल को याद किया जायेगा. त्रिवेणी संघ ने 30 के दशक में बिहार में सामाजिक न्याय की लड़ाई की मजबूत बुनियाद रखी थी. गणपति मंडल का जन्म पुनामा गांव में हुआ था. सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम और रामानंद पासवान ने बताया कि समारोह को दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर की चर्चित किताब प्रोफेसर की डायरी के लेखक डॉ लक्ष्मण यादव, भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेंद्र झा, दरौली (सीवान) के विधायक सत्यदेव राम, टीएमबीयू के अर्थशास्त्र के रिटायर्ड प्रो डॉ उपेंद्र साह और स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के अध्यक्ष रहे डॉ योगेंद्र सहित कई बहुजन बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ता संबोधित करेंगे. गौतम कुमार प्रीतम ने बताया कि आयोजन के लिए नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंडों में सघन संपर्क अभियान चल रहा है. संवाददाता सम्मेलन में इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सहसचिव गौरी शंकर राय, सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के नसीब रविदास, विनोद सिंह निषाद, राकेश व नीरज मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version