Bhagalpur news बकरीद सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील

बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. पर्व शांतिपूर्ण वातावरण, आपसी भाईचारे के बीच मनाने की अपील की गयी.

By JITENDRA TOMAR | June 4, 2025 12:13 AM
feature

सुलतानगंज थाना परिसर में गंगा दशहरा व बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. पर्व शांतिपूर्ण वातावरण, आपसी भाईचारे के बीच मनाने की अपील की गयी. पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि प्रशासन हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है. दोनों समुदाय के लोग अपने पर्व को आपसी भाईचारे के साथ शांति पूर्वक मनाये. जिला प्रशासन से जारी गाइडलाइंस का पालन करें. श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों को कैसे बेहतर सुविधा प्रदान की जाय, इस भी स्थानीय लोगों से चर्चा की. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में सभी की भागीदारी अपेक्षित है. असामाजिक तत्व एवं अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति के बारे में पुलिस को जानकारी दें. उस पर नकेल कसा जायेगा. सभी लोगो ने पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का भरोसा दिलाया. राजद जिला अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नट बिहारी मंडल व जदयू नेत्री प्रेम प्रभा सिन्हा ने थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिद व ईदगाह के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, शांति समिति सदस्य, कई जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

बकरीद में सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर : एसडीओ

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

कोसी पार ढोलबज्जा कदवा पंचायत के कदवा थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. खैरपुर पंचायत के मुखिया पंकज जयसवाल, सरपंच सुबोध कुमार मिश्रा, कदवा पंचायत के मुखिया नरेश सिंह, भूतपूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह ने कहा कि आपसी भाईचारे के बीच बकरीद का त्योहार मनायेंगे. ढोलबज्जा थाना में थानाध्यक्ष ने बताया कि हम लोग बकरीद को लेकर चार जून को शांति समिति की बैठक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version