सुलतानगंज थाना परिसर में गंगा दशहरा व बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. पर्व शांतिपूर्ण वातावरण, आपसी भाईचारे के बीच मनाने की अपील की गयी. पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि प्रशासन हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है. दोनों समुदाय के लोग अपने पर्व को आपसी भाईचारे के साथ शांति पूर्वक मनाये. जिला प्रशासन से जारी गाइडलाइंस का पालन करें. श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों को कैसे बेहतर सुविधा प्रदान की जाय, इस भी स्थानीय लोगों से चर्चा की. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में सभी की भागीदारी अपेक्षित है. असामाजिक तत्व एवं अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति के बारे में पुलिस को जानकारी दें. उस पर नकेल कसा जायेगा. सभी लोगो ने पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का भरोसा दिलाया. राजद जिला अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नट बिहारी मंडल व जदयू नेत्री प्रेम प्रभा सिन्हा ने थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिद व ईदगाह के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, शांति समिति सदस्य, कई जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें