bhagalpur news.इस वर्ष 13,513 लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये दिया आवेदन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर भागलपुर के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय में बैठक की

By ATUL KUMAR | April 20, 2025 1:21 AM
an image

भागलपुर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर भागलपुर के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय में बैठक की. सात जनवरी 2025 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद अब तक मतदाता सूची में जोड़े गए, हटाये और संशोधित किये नामों के साथ-साथ मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदाताओं में जागरूकता लाने पर चर्चा हुई.

कहा कि सात जनवरी 2025 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 18 अप्रैल 2025 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 13,513, नाम हटाने के लिए 5,379 और संशोधित करने के लिए 9,880 आवेदन प्राप्त हुए. इन आवेदनों को स्वीकृत किया जा चुका है. यदि इन आवेदनों पर किन्हीं को कोई आपत्ति है, तो वे लिखित में अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने की आवश्यकता

जिले का मतदान प्रतिशत वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2024 में घटा है. लिहाजा राजनीतिक दलों को भी मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता है. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहपुर में मतदान का प्रतिशत 49.31 प्रतिशत, गोपालपुर में 57.89, पीरपैंती में 58.97, कहलगांव में 61.95, भागलपुर में 48.25, सुलतानगंज में 52.07 और नाथनगर में 59.72 प्रतिशत रहा. 2024 में भागलपुर जिला का मतदान प्रतिशत 52.47 प्रतिशत रहा. भागलपुर जिला का मतदान प्रतिशत 2020 में 56.96 प्रतिशत था. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 57.85 प्रतिशत, गोपालपुर में 55.31, पीरपैंती में 55.42, कहलगांव में 57.29, भागलपुर में 46.21, सुलतानगंज में 47.23 और नाथनगर में 56.51 प्रतिशत रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version