जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (मायागंज) के अधीक्षक ने बरारी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. अधीक्षक द्वारा थाने को दिये गये पत्र के अनुसार, 21 जून को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अस्पताल परिसर में लिफ्ट की ग्रिल तोड़ने की सूचना मिली थी. उसी दिन लगभग दो से तीन घंटे बाद निजी रूप से संचालित डायलिसिस यूनिट के जनरेटर में आग लगने की जानकारी दी गयी. अस्पताल प्रशासन ने आशंका जतायी है कि दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हो सकती हैं. लिफ्ट का ग्रिल तोड़ने एवं जनरेटर में आग लगने की घटना एक ही साजिश का हिस्सा हो सकती है. घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गयी थी, जिसके कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. अधीक्षक ने मांग की है कि लिफ्ट का ग्रिल तोड़ने और जनरेटर में आग लगाने की घटना को लेकर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाये ताकि इस गंभीर मामले की जांच आगे बढ़ सके. आवेदन की एक-एक प्रति वरीय पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी और आयुक्त को भी भेजी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें