तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय मुख्य मार्ग स्थित लालबाग आवासीय परिसर स्थित क्वार्टर पी-18 के आगे रोजाना अवैध वाहन पार्किंग व अतिक्रमण लग रहा है. इसे हटाने के लिए विश्वविद्यालय थाना में आवेदन कॉलोनी निवासी व एसएम कॉलेज के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर सह टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दिया. डॉ दिनकर ने बताया कि उनके सरकारी आवास के आगे रोजाना स्थानीय लोगों द्वारा अवैध तरीके से वाहन पार्किंग किया जाता है. जिससे आवागमन में उन्हें दिक्कत हो रही है. वाहन चालक उसी जगह वाहन की सफाई भी करते हैं. इसके कारण क्वार्टर के आगे कचरा जमा हो जाता है. भवन के आगे स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर बना कर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. लोग मंदिर परिसर में ही नहाते-धोते और कपड़ा सुखाते हैं. विरोध करने पर लोग रौब दिखाकर धमकी देते हैं. मंदिर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. कई तरह के नशीले पदार्थों का भी सेवन करते हैं. पीआरओ ने बताया की विश्वविद्यालय थाना प्रभारी कार्रवाई करने की बजाय पल्ला झाड़ रहे हैं. आवेदन की प्रति डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, एसडीएम और टीएमबीयू के प्रॉक्टर को भी दी गयी है. यूनिवर्सिटी की कई जमीन पर है अतिक्रमण : पीआरओ ने कहा कि विवि थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से लेकर लालबाग आवासीय परिसर तक यूनिवर्सिटी की जमीन पर अतिक्रमण है. विश्वविद्यालय मुख्य गेट से पीआरओ आवास तक रोजाना शाम में सड़क किनारे सब्जी हाट लगाया जाता है. यह सब कुछ विश्वविद्यालय थाना की पुलिस की जानकारी में है. विश्वविद्यालय की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने भी कई बार जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्रवाई करने को कहा था. मामले में कई बार पत्राचार भी किया जा चुका है. साथ ही सीनेट, सिंडिकेट, वित्त समिति और बिल्डिंग कमेटी की बैठक में भी कई बार विश्वविद्यालय की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर सदस्यों द्वारा मांग उठ चुकी है. जब भी राज्यपाल सह कुलाधिपति का आगमन होता है तब प्रशासन केवल अस्थायी रूप से अतिक्रमण हटाने की दिशा में कार्रवाई कर खानापूर्ति करता है.
संबंधित खबर
और खबरें