भागलपुर
समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में शनिवार को शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सक्षमता परीक्षा-दो में उत्तीर्ण जिले के विशिष्ट शिक्षकों को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि सक्षमता परीक्षा पार्ट-दो में उत्तीर्ण जिले के 1152 विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है. इसमें जिला स्तर पर 100 शिक्षकों को और शेष शिक्षकों को प्रखंड स्तर पर आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है.
कर्तव्य के प्रति सजग रहें, तो अधिकार मांगने की जरूरत नहीं : डीएम
डीएम ने सभी शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में हम अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हैं, लेकिन अपने कर्तव्यों के प्रति सजग नहीं रहते हैं. यदि हम अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें, तो हमें अधिकार मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. अधिकार हमें स्वयं मिल जायेगा. यहां उपस्थित लोगों में से 90 प्रतिशत लोगों की पढ़ाई सरकारी स्कूलों में हुई है. हम सभी जानते हैं उस समय सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की जो स्थिति थी और शिक्षकों का समाज में जो सम्मान था, पुनः वही प्रतिष्ठा समाज में प्राप्त करने के लिए सोचना पड़ेगा. अपनी कार्यप्रणाली पर विचार करना पड़ेगा. पढ़ाई की स्थिति को बेहतर करना पड़ेगा.
समारोह में ये थे उपस्थित
समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ चौधरी, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, विधायक ललन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव, नगर निगम की मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर आयुक्त के सचिव अनिल कुमार राय, अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है