भागलपुर समाहरणालय परिसर में परिचारी व परिचारी विशिष्ट पदों के अभ्यर्थियों का धरना दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा. अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका विरोध इस बात को लेकर है कि जिला स्थापना शाखा ने बिहार एसएससी को सिर्फ 15 रिक्तियां ही भेजी. महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी आरक्षण भी नहीं देने का आरोप लगाया. संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार दास ने कहा कि वर्ष 2016 में ही उनलोगों ने ऑफलाइन आवेदन किया था. आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं की गयी. स्थापना शाखा ने इसमें सबसे बड़ी लापरवाही बरती. 2023 में बिहार एसएससी द्वारा जब ऑनलाइन आवेदन मांगा गया और आवेदन किया भी गया, तो स्थापना शाखा ने सिर्फ 15 रिक्तियां ही भेजी. इसमें उनलोगों का नाम नहीं है. संघ के संयोजक राहुल राकेश ने कहा कि जिले के पदाधिकारियों से विश्वास उठता जा रहा है. ठगे हुए महसूस कर रहे हैं. अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी, तो सामूहिक आत्मदाह के लिए विवश हो जायेंगे. इस मौके पर अंजलि कुमारी, अमन कुमार राय, अरविंद कुमार लाल, सदानंद ठाकुर, लक्ष्मी नारायण सिंह, कपिल कुमार, मनीष कुमार, ओम कुमार, स्वाति सुरभि, चंदा भारती, शीला कुमारी, सिंधु कुमारी, बजरंगी साह, ओमप्रकाश दास, शशि कुमार, पुष्पा प्रसाद, अमित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है