टीएमबीयू अंतर्गत विभिन्न विभागों और संबद्ध कॉलेजों में 70 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. कुलपति प्रो जवाहरलाल के आदेशानुसार जारी अधिसूचना संख्या 53/2025 के तहत इन नियुक्तियों को अनुबंध आधार पर 11 महीने की अवधि के लिए किया गया है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार रामाशीष पूर्बे द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना में कहा गया है कि सभी नियुक्त शिक्षक पांच मई तक अपने संबंधित विभागों/कॉलेजों में कार्यभार ग्रहण करेंगे.
विषयवार नियुक्ति
फिजिक्स आशीष रंजन को सबौर कॉलेज, सबौर, कमल जैन को पी.बी.एस. कॉलेज, बांका, मनीष कुमार को बी.एन. कॉलेज, भागलपुर, जूलॉजी में अतुल समीरन – विश्वविद्यालय जुलॉजी विभाग, सुरुचि चंद्रा को एम.ए.एम कॉलेज, नवगछिया, रीतू कुमारी को मुरारका कॉलेज, सुल्तानगंज, कॉमर्स में शालू कुमारी को विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग, पूजा कुमारी को सबौर कॉलेज, सबौर, शशिमाला कुमारी को सबौर कॉलेज, सबौर, ललिंद्र कुमार यादव को मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर, दीपक कुमार पोद्दार को विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग, डिंपल रानी को एस.एम. कॉलेज, भागलपुर, अनंत कुमार दास – सबौर कॉलेज, सबौर, अनामिका कुमारी को मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर, हरे राम पंडित को विश्वविद्यालय कॉमर्स विभाग, अमित कुमार वर्मा को विश्वविद्यालय कॉमर्स विभाग, इकोनॉमिक्स में ज्योत्सना तिवारी को सबौर कॉलेज, सबौर, तुषार रंजन को पी.बी.एस. कॉलेज, बांका, पॉलिटिकल साइंस में हामिद अली को जीबी कॉलेज, नवगछिया दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है