मुस्लिम डिग्री कॉलेज में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान शासी निकाय (जीबी) के सचिव मुकर्रम खान ने कहा कि तीन नये विषय में कॉलेज को जल्द ही विवि से मान्यता मिल सकता है. इस दिशा में कार्य जारी है. कहा कि जब से कॉलेज के सचिव बने हैं, तब से सात नये विषयों में कॉलेज को सरकार से मान्यता मिली है. अब कुल 21 विषयों की पढ़ाई कॉलेज में करायी जा रही है. उनके सचिव बनने से पहले केवल 14 विषय की ही पढ़ाई कॉलेज में होती है. तीन नये विषय में दर्शनशास्त्र, गांधी विचार व संगीत है. कहा कि शासी निकाय लगातार कॉलेज के विकास को लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है. कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बुनियादी सुविधा को बेहतर बनाये जाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है. दरअसल, कॉलेज के अतिथि शिक्षकों की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें शासी निकाय के पदाधिकारी व सदस्यों को सम्मानित किया गया. मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष सैयद सरवर अली हाशमी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. इस दिशा में गंभीरता से काम किया जा रहा है. उप प्राचार्य डॉ परवेज अख्तर ने कहा कि मौजूदा शासी निकाय के कार्यकाल में कॉलेज में विकास का काम तेजी से किया जा रहा है. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ तनवीह आलम, मोअज्जम अली खान, क्यामउद्दीन, अरशद रजा, मो तबरेज, मो अखलाक अहमद, सोएव अली, डॉ परवेज, मनोव्बर आलम, रिजवान, मेजर रजी इमाम, सैयद शहबाज, साइस्ता अहमद, विद्या कुमारी, अर्चना कुमारी, एके आजाद, सिद्धेश्वर पासवान, मारिया, रोनक, शफिना, सादिया सिद्दीकी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें