-नये ओपन जिम स्थापित करने के लिए 84 लाख खर्च करने की स्वीकृति, पुराने जिम का हो गया खस्ताहालसंजीव झा, भागलपुरबिहार सरकार के खेल विभाग ने भागलपुर जिले में 12 स्थलों में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत ओपन जिम स्थापित करने के लिए 84 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है. आठ जुलाई को खेल विभाग के संयुक्त सचिव निरंजन कुमार ने जिलाधिकारी व जिला खेल पदाधिकारी को पत्र भेजा है. दूसरी ओर देखें, तो भागलपुर शहर में पहले से स्थापित जिम बेकार हो चुके हैं. मैदानों व पार्कों में मॉर्निंग व इवनिंग वाक करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और बूढ़ानाथ मंदिर पार्क व जिला स्कूल कैंपस में बने ओपन जिम का खस्ताहाल हो गया है. कई उपकरणों की चोरी हो गये हैं. इनकी मरम्मत हो नहीं पा रही है. इस दिशा में प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें