bhagalpur news. नये 12 जिम बनाइए, साथ ही बेकार हो रहे ओपन जिम को सुधार दीजिए साहब

भागलपुर में ओपन जिम के लिए राशि स्वीकृत.

By KALI KINKER MISHRA | July 14, 2025 10:35 PM
an image

-नये ओपन जिम स्थापित करने के लिए 84 लाख खर्च करने की स्वीकृति, पुराने जिम का हो गया खस्ताहालसंजीव झा, भागलपुरबिहार सरकार के खेल विभाग ने भागलपुर जिले में 12 स्थलों में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत ओपन जिम स्थापित करने के लिए 84 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है. आठ जुलाई को खेल विभाग के संयुक्त सचिव निरंजन कुमार ने जिलाधिकारी व जिला खेल पदाधिकारी को पत्र भेजा है. दूसरी ओर देखें, तो भागलपुर शहर में पहले से स्थापित जिम बेकार हो चुके हैं. मैदानों व पार्कों में मॉर्निंग व इवनिंग वाक करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और बूढ़ानाथ मंदिर पार्क व जिला स्कूल कैंपस में बने ओपन जिम का खस्ताहाल हो गया है. कई उपकरणों की चोरी हो गये हैं. इनकी मरम्मत हो नहीं पा रही है. इस दिशा में प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.

ये हाल है ओपन जिम का

क्या कहते हैं जिम्मेदार

क्यों जरूरी है ओपन जिम

यहां स्थापित होंगे नये ओपन जिम

–बरारी स्थित किलकारी का खेल मैदान–नवगछिया पुलिस लाइन का मैदान

–एसडीआरएस इंटर स्कूल के आउटडोर स्टेडियम

–एमएन उच्च विद्यालय, अम्बा के आउटडोर स्टेडियम–मुरारका कॉलेज, सुलतानगंज के आउटडोर स्टेडियम–उधाडीह में फुटबॉल के आउटडोर स्टेडियम

–शरीर को संतुलित करने में मदद करता है.

–छाती, कंधे, और ट्राइसेप्स को मजबूत करता है.

–पारंपरिक जिम खर्चीले होते हैं, सरकारी ओपन जिम नि:शुल्क.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version