Bhagalpur News: एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकन के लिए तीरंदाजों का हुआ ट्रायल

ट्रायल में जिले के लगभग 90 बालक एवं 10 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया

By SANJIV KUMAR | July 4, 2025 1:47 AM
an image

= ट्रायल में जिले के लगभग 90 बालक एवं 10 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया

प्रतिनिधि, नवगछिया

चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण केंद्र के पास के सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन के लिए नामांकित किया जाएगा एवं उन्हें आवासन, चिकित्सा, पौष्टिक आहार, खेल पोशाक, खेल उपकरण तथा उच्च प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण की सुविधा दी जाएगी. जिला खेल पदाधिकारी की देख-रेख में यह चयन ट्रायल संपन्न हुआ. खेल पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन के बाद हर तीन माह पर खिलाड़ियों की उपलब्धि की जांच की जाएगी एवं प्रदर्शन असंतोषजनक रहने पर प्रशिक्षण केंद्र से निष्कासित कर दिया जाएगा. केवल बिहार राज्य के खिलाड़ी ही इस योजना के लिए पात्र होंगे, चयन के बाद आवश्यक प्रमाण पत्रों की जांच कर नामांकन किया जाएगा. ट्रायल में न्यूनतम 12 से अधिकतम 14 वर्ष तक के आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं शामिल हुए.

चयनित खिलाड़ियों को फोन से दी जायेगी सूचना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version