bhagalpur news. दो दर्जन मोहल्ले से निकला अखाड़ा जुलूस, सराय इमामबाड़ा पहुंच कराया फातिहा
भागलुपर में शांतिपूर्वक मुहर्रम जारी.
By KALI KINKER MISHRA | July 5, 2025 10:19 PM
मुहर्रम की नौंवी तारीख शनिवार को विभिन्न मोहल्लों से करीब दो दर्जन अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस ने सराय किलाघाट स्थित इमामबाड़ा पहुंच फातिहा खानी कराया. इसके बाद अखाड़ा जुलूस वापस अपने-अपने मोहल्ले लौट आया. अखाड़ा जुलूस पर निगरानी रखने के लिए सराय मजार कमेटी, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी एवं पुलिस पदाधिकारी भी सराय चौक पर कैंप कर रखा था. नाथनगर, हसनाबाद, जब्बारचक,बरारी, सबौर, साहेबगंज, मुस्तफापुर, फतेहपुर, राइन टोला, उर्दू बाजार, इशाकचक, सबौर, भीखनपुर, साहेबगंज, लालूचक,असानंदपुर, रेकाबगंज, मौलानाचक, जगतपुर, हबीबपुर, खंजरपुर, चमेलीचक, शाहजंगी, कबीरपुर, मोजाहिदपुर, हुसैनाबाद आदि मोहल्ले से अखाड़ा जुलूस निकाला गया था. मुहर्रम कमेटी के संयोजक प्रो फारूक अली व कार्यकारी संयोजक महबूब आलम ने बताया कि फातिहा कराने के लिए शाम तक अखाड़ा जुलूस सराय इमामबाड़ा पहुंचते रहे. जुलूस के साथ चल रहे लोगों से बार-बार अनुशासन बनाये रखने की अपील की जा रही थी. मौके पर कमेटी के सदस्य तकी जावेद आदि मौजूद थे.
युवकों ने दिखाया करतब
झाकियां निकाली गयी
अखाड़ा में मुहल्लों से विभिन्न प्रकार की झाकियां निकाली गयी थी. कई मोहल्ले के अखाड़ा में देश का तिरंगा लहराया जा रहा था. हजरत हुसैन अलैह सलाम के रोजा का गुंबद व अग्नि मिसाइल आदि झाकियां अखाड़ा में प्रदर्शित किये गये थे.
देर रात पैकर ने उठाया फूल
शनिवार की देर रात पैकर ने इममाबाड़ा से फूल उठाया. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के कार्यकारी संयोजक महबूब आलम ने बताया कि रात करीब 1.35 बजे सभी पैकर द्वारा मियां साहब के मैदान स्थित इमामबाड़ा से फूल लेकर कोतवाली इमामबाड़ा पहुंचे. यहां से रात्रि 2.35 बजे कोतवाली इमामबाड़ा से सराय चौक होते हुए किलाघाट सराय इमामबाड़ा पहुंचे. फिर सराय इमामबाड़ा से रात्रि 3.35 बजे पैकर द्वारा विवि, रेकाबगंज, एमएम डिग्री कॉलेज व समपार होते हुए शाहजंगी जायेंगे. यहां शाहजंगी तालाब में फूल का पहलाम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मुहर्रम की दसवीं यानी रविवार को भी कोतवाली इमामबाड़ा से पैकर द्वारा ताजिया जुलूस 2.35 बजे निकाला जायेगा. शाहजंगी पहुंच कर पहलाम किया जायेगा. दूसरी तरफ सुबह में सभी मोहल्ला से अखाड़ा जुलूस निकाला जायेगा, जो सराय इमामबाड़ा पहुंच का फातिहा कराकर अपने-अपने मोहल्ले लौट जायेंगे. उन्होंने बताया कि रात नौ बजे के बाद से अखाड़ा जुलूस निकाला जायेगा,जो शाहजंगी स्थित तालाब पहुंच कर पहलाम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .