bhagalpur news. बालक वर्ग में प्रत्युष व बालिका वर्ग में अर्पिता व शालिनी पहले स्थान पर

अखिल बिहार शतरंज संघ व भागलपुर शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित चार दिवसीय बिहार राज्य अंडर-15 बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता शनिवार को तीसरे दिन जारी रहा.

By ATUL KUMAR | July 20, 2025 12:30 AM
an image

अखिल बिहार शतरंज संघ व भागलपुर शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित चार दिवसीय बिहार राज्य अंडर-15 बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता शनिवार को तीसरे दिन जारी रहा. पांचवें चक्र की समाप्ति के बाद बालिका वर्ग में भोजपुर की अर्पिता सिंह व पटना की शालिनी श्रीवास्तव 4.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. वहीं पटना की प्रतीक्षा राज चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जबकि बालक वर्ग में पटना के प्रत्यूष कुमार 4.5 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. चार अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर दरभंगा के जयेश मिश्रा, नवादा के राज, पटना के एकांश कुमार भारद्वाज, इशान शाश्वत व मानस, खगड़िया के आर्यन कुमार, बेगूसराय के अर्थ भारद्वाज व दरभंगा के मनीष यादव हैं. रविवार को अंतिम दिन मैच के बाद पुरस्कार वितरण होगा. मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारत शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष व अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार होंगे. खेल का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रो फारुक अली ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भागलपुर जिले में इस तरह का आयोजन सुखद आनंद की अनुभूति देता है. इस अवसर पर अकादमी की सचिव पल्लवी, कोषाध्यक्ष अंकुश कुमार, प्रतियोगिता निदेशक शुभम कुमार, आयोजन सचिव आनंद शेखर, मुख्य निर्णायक डॉ विश्वबंधु उपाध्याय, उप मुख्य निर्णायक चंद्र राज, अभिषेक कुमार आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version