bhagalpur news. स्कॉर्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होते ही घायलों से की छिनतई

गुरुवार शाम नाथनगर थाना क्षेत्र के भुआलपुर पेट्रोल पंप के पास भागलपुर से सुलतानगंज जा रहा सात लोगों से भरा स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गया.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 26, 2025 9:26 PM
an image

गुरुवार शाम नाथनगर थाना क्षेत्र के भुआलपुर पेट्रोल पंप के पास भागलपुर से सुलतानगंज जा रहा सात लोगों से भरा स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गया. स्कॉर्पियो पलटता देख घायलों को मदद करने के बजाए स्थानीय बदमाश घायलों से लूटपाट व छिनतई करने लगे. एक युवक ने विरोध किया तो उसका अपहरण कर कुछ दूर बगीचे में लेते गये. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाशों को पकड़ लिया. पुलिस ने उक्त अपहृत युवक को बगीचे से बरामद भी कर लिया. बदमाश को लेकर पुलिस थाना आने लगी. इस क्रम में अपराधी ने जीप का गेट खोल भागने का प्रयास किया. जैसे ही हवलदार ने उसे पकड़ने की कोशिश की बदमाश ने हवलदार की अंगुली में दांत में काट कर लिया और फरार हो गया. सुलतानगंज के हैं घायल एक तरफ जहां घायलों ने बदमाश द्वारा अपने साथी का अपहरण की बात कही वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि किसी का अपहरण नहीं हुआ है. स्थानीय बदमाश घायलों से छिनतई कर भागने लगे तभी आंशिक रूप से घायल दो युवक उसे पकड़ने के लिए खदेड़ते हुए बगीचा पहुंचे. इसी बीच पुलिस भी आ गयी. अपराधी ने चार घायल युवकों से मोबाइल छीन लिया था. आरोपित की पहचान पुलिस ने इलाके के पुराने बदमाश अनिल यादव के बेटे रत्ना के रूप में की है. पुलिस ने उसके पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किया. वहीं रत्ना के दो साथी पहले ही भागने में सफल हो गये. इधर रत्ना ने भी चालाकी दिखायी और गश्ती दल में मौजूद हवलदार बैजनाथ सिंह के अंगुली को कसकर काट लिया और फरार हो गया. घायल युवकों ने बताया कि सुबह दस बजे के करीब अपने घर सुलतानगंज से सात दोस्त मिलकर एक दोस्त का मोबाइल फोन खरीदने भागलपुर आये थे. शाम चार बजे लौटने के क्रम में भुआलपुर पेट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट हो गया. नाथनगर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर शकील अंसारी ने पत्रकारों को बताया कि घायलों को मायागंज अस्पताल भेजा गया है. घटना की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version