बिहार राज्य आशा कर्मी संघ के आह्वान पर सात सूत्री मांगों को लेकर कहलगांव प्रखंड की सभी आशा दीदियां पांच दिवसीय हड़ताल पर रहीं. शुक्रवार को चौथे दिन भी हड़ताल जारी रहा. इसे लेकर पूर्व में ही आशा दीदी सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दे दी थीं. शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन कर रही आशा बेबी कुमारी, रिंकू देवी, आशा भारती, रेणु देवी, ममता कुमारी आदि ने बताया कि अपने प्रोत्साहन राशि सहित सात सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड अंतर्गत कार्यरत सभी पांच दिवसीय हड़ताल पर हैं. दो साल बीतने के बाद भी हमारी मांगों पर दिये आश्वासन को लागू नहीं किया गया. इस समझौते की वृद्धि हुई राशि कम से कम 10 हजार रुपये के साथ लागू किया जाय, सरकार अगर उन लोगों की बात नहीं मानेंगे, तो हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर मजबूर हो जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें