bhagalpur news. विधान परिषद ने टीएमबीयू सहित सूबे के विश्वविद्यालयों में खर्च की गयी राशि का लेखा-जोखा मांगा
टीएमबीयू सहित सूबे के विश्वविद्यालयों में खर्च की गयी राशि में वित्तीय नियम का पालन किया जा रहा, या नहीं, इसका लेखा-जोखा बिहार विधान परिषद से मांगी गयी है.
By ATUL KUMAR | June 11, 2025 1:28 AM
टीएमबीयू सहित सूबे के विश्वविद्यालयों में खर्च की गयी राशि में वित्तीय नियम का पालन किया जा रहा, या नहीं, इसका लेखा-जोखा बिहार विधान परिषद से मांगी गयी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में खर्च की गयी राशि का ब्यौरा एक सप्ताह के अंदर भेजे गये फॉर्मेट में भर कर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. इसे लेकर बिहार विधान परिषद के उप सचिव मिथिलेश कुमार ने इसी माह में टीएमबीयू सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र भेजा है. पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनुशासन का पालन हो रहा है, या नहीं. वित्त से जुड़े मामलों में सक्षम निकायों-प्राधिकारों की स्वीकृति या अनुमोदित लिया जाता है, अथवा नहीं. क्योंकि संबंधित निकायों -प्राधिकारों की स्वीकृति के बिना किसी प्रकार का व्यय कर जनता के पैसे का दुरुपयोग तो नहीं किया जा रहा है. पत्र में कहा गया कि रिपोर्ट पर वित्तीय परामर्शी, वित्त पदाधिकारी व रजिस्ट्रार द्वारा हस्ताक्षरित कराकर मेल व हार्ड कॉपी को सचिवालय में निर्धारित समय के अंदर मांगा गया है, ताकि विधान परिषद में उन दस्तावेजों का अवलोकन किया जा सके.
वित्त समिति व सिंडिकेट की स्वीकृति के देने होंगे प्रमाण
वेतन सत्यापन कोषांग से जारी पर्ची की छायाप्रति मांगी
सचिवालय ने विवि से वेतन सत्यापन कोषांग से जारी पर्ची की छायाप्रति मांगी है. स्वीकृति एवं अनुमोदन की छायाप्रति, बैंक स्टेटमेंट, कैश बुक, चेक निर्गत पंजी भी सत्यापित कर मांगा गया है. साथ ही उक्त सत्र के तहत वेतन व पेंशन मद में कितना भुगतान किया गया है. विवि में वर्ष 2024 जनवरी के बाद से कार्पस खाता एवं वेतन-पेंशन खाता के अतिरिक्त कोई खाता संचालित है, तो इसकी भी जानकारी मांगी गयी है.
प्रो रामाशीष पूर्वे, रजिस्ट्रार
बिहार विधान परिषद सचिवालय से मई में पत्र जारी कर टीएमबीयू सहित अन्य विश्वविद्यालयों से पांच बिंदुओं पर भी रिपोर्ट मांगी गयी थी. इसमें विवि में यूएमआइएस संचालन, करार व कार्य की जानकारी मांगी गयी थी. आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन, करार, कोटिवार परिश्रमिक भुगतान, ऑटोमेशन प्रणाली पर खर्च, पुस्तक एवं ई-बुक क्रय एवं खर्च और उत्तर पुस्तिका की खरीदारी में खर्च की गयी राशि का ब्यौरा मांगी गयी थी. उस वक्त बिहार विधान परिषद के उप सचिव शंकर कुमार ने पत्र जारी किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .