bhagalpur news. तीन विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्टिंग जल्द

टीएमबीयू में रसायन, समाज शास्त्र व अंग्रेजी के असिस्टेंट प्रोफेसरों की पाेस्टिंग जल्द होगी.

By ATUL KUMAR | June 27, 2025 1:24 AM
an image

टीएमबीयू में रसायन, समाज शास्त्र व अंग्रेजी के असिस्टेंट प्रोफेसरों की पाेस्टिंग जल्द होगी. बिहार राज्य विवि सेवा आयोग से चयनित असिस्टेंट प्राेफेसर की काउंसलिंग हाे चुकी है, लेकिन कुलपति के अधिकाराें पर राजभवन से राेक के कारण पाेस्टिंंग के लिए विवि ने राजभवन से अनुमति मांगी थी. गुरुवार काे राजभवन ने अनुमति पत्र विवि काे मिल गया है.

डीईओ कार्यालय में आगंतुकों की सूचना दर्ज होगी

भुस्टा की नयी कार्यकारिणी का गठन पांच अगस्त को

भुस्टा की नई कार्यकारिणी का गठन पांच अगस्त तक हाेगा. वर्तमान महासचिव प्राे जगधर मंडल ने बताया कि शिक्षकाें काे अलग-अलग जिम्मेदारी दी जायेगी. कार्यकारिणी में नये शिक्षकाें काे जिम्मेदारी दी जा सकती है.

एकलव्य में नामांकन के लिए बैंडमिंटन का ट्रायल आज

एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षुओं के नामांकन के लिए बैडमिंटन बालक व बालिका का चयन ट्रायल शुक्रवार काे होगा. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि ट्रायल में न्यूनतम 12 वर्ष व अधिकतम 14 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, एक फोटो व बैडमिंटन शटल लेकर आयेंगे. जिन खिलाड़ी का चयन होग उन्हें विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र देना होगा. छात्रावास में रहना अनिवार्य होगा.

पेंशनर संघर्ष मंच का धरना-प्रदर्शन आज

पेंशनर संघर्ष मंच की ओर से 27 जून को दोपहर 12 बजे कुलपति कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. मंच के सह संयोजक अमरेंद्र झा व संयोजक पवन कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर कुलसचिव व कुलपति से मिलने गये. वहीं बीते सात मई को हुए समझौते को लेकर हुई कार्यवाही की जानकारी ली गयी. जल्द ही सभी मामले पर निबटारे का आश्वासन दिया. इससे नाराज होकर आंदोलन का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version