भागलपुर के कलाकारों को मिलेगा बेहतर मंच, 30 करोड़ की लागत से बनेगा अटल कला भवन

Atal kala Bhawan: बिहार के भागलपुर जिले के कलाकारों के लिए एक अच्छी खबर है. भागलपुर में बनने वाले अटल कला भवन के निर्माण को लेकर जमीन की बाधा दूर हो गई है.

By Rani | July 10, 2025 3:18 PM
an image

Atal kala Bhawan: बिहार के भागलपुर जिले के कलाकारों के लिए एक अच्छी खबर है. भागलपुर में बनने वाले अटल कला भवन के निर्माण को लेकर जमीन की बाधा दूर हो गई है. स्थानीय कलाकारों को अब अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए मंच नहीं तलाशनी होगी.

620 लोगों के बैठने की होगी क्षमता

जानकारी के अनुसार अटल कला भवन में 620 लोगों के बैठने की क्षमता वाला प्रेक्षागृह-सह-कलादीर्घा की व्यवस्था रहेगी. यहां कला-संस्कृति से संबंधित गतिविधियों का आयोजन होगा. बताया गया है कि इस भवन के निर्माण पर करीब 30 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसका निर्माण पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के मॉडल पर किया जाएगा. यह अटल कला भवन तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यह शहर की सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत को समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.

पांच वर्ष से चल रही थी प्रक्रिया

जानकारी मिली है कि नए नगर आयुक्त शुभम कुमार ने कलाकारों के हित में इसे संज्ञान में लिया है. जिला प्रशासन ने जमीन खोजने का जिम्मा निगम प्रशासन को सौंपा था. जमीन खोजने की प्रक्रिया लगभग पांच वर्षों से जारी था. नगर आयुक्त द्वारा गठित टीम ने हनुमान घाट मार्ग में जमीन चिन्हित किया है. इसका प्रस्ताव तैयार कर नगर निगम प्रशासन ने जिला प्रशासन सौंप दिया है.

कला सांस्कृतिक विभाग को भेजा जाएगा प्रस्ताव

इसके बाद अब कला सांस्कृतिक विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा. बता दें कि पिछले फरवरी महीने में भागलपुर में मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान अटल भवन के निर्माण का निर्देश दिया था. नगर आयुक्त शुभम कुमार के अनुसार वन विभाग के सामने बिहार सरकार की जमीन का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि यहां अटल कला भवन निर्माण के लिए जमीन की पहचान की गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अटल कला भवन की विशेषताएं

  • वन दफ्तर के सामने 30 करोड़ में बनेगा अटल कला भवन
  • 620 लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था
  • मंच व आडिटोरियम भी बनेंगे
  • पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के माडल पर आधारित होगा डिजाइन
  • अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा भवन

इसे भी पढ़ें: बांका कांवरिया मार्ग में 24 घंटे इलाज की सुविधा, बनाए गए 16 अस्थायी चिकित्सा केंद्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version