बिहार में पुलिस पर फिर एकबार हमला हुआ है. भागलपुर के ललमटिया थानाक्षेत्र के पासीटोला में पुलिस की टीम जब अवैध शराब की बरामदगी के लिए छापेमारी करने पहुंची तो शराब तस्करों ने हमला बोल दिया. पुलिस पर पथराव किए गए. घटना रविवार रात की है. इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की जानकारी सामने आयी है. वहीं आधा दर्जन पुलिस बल को आंशिक रूप से चोटें आयी हैं.
छापेमारी करने गयी थी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को अवैध शराब के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एक टीम पासीटोला में छापेमारी करने पहुंची. ललमटिया पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक शराब तस्कर के घर से 20 लीटर देसी शराब बरामद किया. तस्कर को गिरफ्तार करने की भी कोशिश पुलिस कर रही थी. अचानक इसका विरोध शुरू हो गया.
पुलिस पर पथराव, पहुंचे डीएसपी
कई घर की महिलाएं वहां जमा हो गयीं. इसी दौरान अचानक पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू हो गया. महिलाओं ने यह पथराव शुरू किया था. इसकी सूचना मिलते ही नाथनगर पुलिस की टीम और सिटी डीएसपी 2 भी मौके पर पहुंचे. फौरन स्थिति को नियंत्रित किया गया.
10 लोगों को पुलिस ने उठाया
घटना के बाद भारी तादाद में पुलिसकर्मियों को पासीटोला भेजा गया. पुलिस छावनी में इलाका बदल गया. ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करीब 10 महिलाओं व पुरुषों को इलाके से हिरासत में लिया गया.
बोले डीएसपी
डीएसपी सिटी टू राकेश कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी को लेकर ललमटिया पुलिस द्वारा पासीटोला इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया था. शराब तस्करी से जुड़े लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया. इस मामले में 10 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.