bhagalpur news. पीरपैंती में पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर व एसआइ समेत चार घायल

अपहरण की सूचना पर पीरपैंती थाना क्षेत्र का लकड़ाकोल गांव पहुंची कहलगांव पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया.

By ATUL KUMAR | July 27, 2025 1:29 AM
an image

अपहरण की सूचना पर पीरपैंती थाना क्षेत्र का लकड़ाकोल गांव पहुंची कहलगांव पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया. जमकर पथराव व लाठी-डंडे से पिटाई कर कम से कम चार पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. घायलों में इंस्पेक्टर शत्रुघ्न व एसआइ देवगुरु शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर व एसआइ को कहलगांव में प्राथमिकी उपचार के बाद मायांगज अस्पताल रेफर किया गया है. शनिवार सुबह दोनों मायागंज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. चिकित्सकों ने कहा है कि दोनों के सिर में गंभीर चोट है.

जख्मी एसआई देवगुरु ने बताया कि कहलगांव थाना पुलिस टीम को किसी के अपहरण की सूचना मिली थी. फौरी तहकीकात में विजय कुमार भगत के अपहरण की पुष्टि हुई. छापेमारी के लिए रात करीब आठ बजे पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ाकोल गांव पहुंची थी. गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की ओर से फायरिंग शुरू हो गयी. माना जा रहा है कि ग्रामीण पुलिस को अपराधी समझ कर घेरते हुए पथराव करने लगे. पुलिस जवान अपनी-अपनी जान बचा कर भागने लगे. इस बीच इंस्पेक्टर व एसआइ ग्रामीणों के जद में आ गये. लोगों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि हालांकि पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए अपहृत विजय कुमार भगत को अपराधियों से सकुशल छुड़ा लिया.

उधर, गामीणों ने बताया कि देर शाम दो गाड़ी से करीब आठ लोग उतरे और फायरिंग करने लगे. सादे लिबास से लोगों को कन्फ्यूजन हुआ. फायरिंग होने मची आपाधापी में वासुदेव यादव घायल हो गए. इसी दौरान ग्रामीणों ने सादे लिबास में आये लोगों को अपराधी समझ लिया. पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. पुलिस अपने साथ विजय कुमार भगत को साथ ले गयी. ग्रामीणों ने कहा कि जमीन पर गिरा एक पिस्तौल मिला था, उसे पुलिस को वापस कर दिया गया.

कोट –

हृदयकांत, एसएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version