Bhagalpur news नमामि गंगे घाट की तर्ज पर बने आकर्षक घाट
बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में पर्यटन की सुविधा का विस्तार, पत्थर पर उत्कीर्ण गुप्तकालीन प्रस्तर शिल्प के संरक्षण की मांग काफी समय से उठ रही है.
By JITENDRA TOMAR | June 22, 2025 11:40 PM
बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में पर्यटन की सुविधा का विस्तार, पत्थर पर उत्कीर्ण गुप्तकालीन प्रस्तर शिल्प के संरक्षण की मांग काफी समय से उठ रही है. सालों भर देसी व विदेशी पर्यटक के साथ श्रावणी मेला में भारत के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं. मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ पर्यटन सुविधा का विस्तार होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. आर्थिक मजबूती को बल मिलेगा.
अजगैवीनाथ मंदिर में मेला की तैयारी शुरू
श्रावणी मेला की तैयारी अजगैवीनाथ मंदिर में शुरू हो गयी है. मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. कांवरिया की सुविधा को लेकर कई काम किया जा रहा है. सीढ़ी मरम्मत, मंदिर परिसर में टूटे टाइल्स बदलने, जहां मरम्मत की जरूरत है, वहां मरम्मत हो रहा है. लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है. मेला पूर्व काम पूरा करा लिया जायेगा.
बारिश ने खोली नाला उड़ाही की पोल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .