भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वावधान व जलज परियोजना अंतर्गत विश्व सांप दिवस पर नवगछिया अनुमंडल के प्रतापनगर कदवा गांव में सांप को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. जलज परियोजना के वरीय पदाधिकारी स्नेहा शर्मा ने बताया कि यदि सांप कहीं आपको दिख जाए, तो उसे मारे नहीं, बल्कि सुरक्षित छुड़वाने का प्रयास करें. घटते जंगल व बढ़ती आबादी से जंगली जीव विशेष कर रेंगने वाले जीव सरीसृप वर्ग के आवासों में कमी आ गयी है. बरसात में सांपों के बिलों में पानी भरने से वह अक्सर भटकते रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. ऐसे में यदि आपको कहीं सांप नजर आये, तो उसे मारे नहीं बल्कि उसे छोड़ दें. वह अपने आवास चले जायेंगे. अगर कही घरों व मानव आवास में सांप मिले, तो वन विभाग की टीम या गंगा प्रहरी रेस्क्यू टीम से संपर्क करें. यह सांप को उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ते हैं. राहुल कुमार राज ने बताया कि हर साल 16 जुलाई को विश्व सांप दिवस मनाया जाता है. आमतौर पर सांप इंसानों से दूर रहते हैं. गंगा प्रहरी हमेशा बचाव अभियान चलाता है. मानसून में सांपों से सामना होने की संभावना बढ़ जाती है. गौरव कुमार ने बताया कि अगर किसी को सांप काट ले, तो तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर जाए. किसी झाड़ फूंक या अंधविश्वास में न पड़े. हर्बल साबुन बनाने वाली महिला समूह से व्यवसाय से संबंधित चर्चा हुई. समुदाय के आजीविका बढ़ाने के लिए कपड़े के थैले बनाने व जलज के माध्यम से व्यवसाय पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. अंत में सांप को बचाने के लिए शपथ भी ली गयी.
संबंधित खबर
और खबरें