bhagalpur news. महिलाओं को सुरक्षित गर्भनिरोधक विधि अपनाने को किया जा रहा जागरूक

जिले में 11 से 31 जुलाई तक विभिन्न जगहों पर विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है.

By ATUL KUMAR | July 30, 2025 1:17 AM
an image

जिले में 11 से 31 जुलाई तक विभिन्न जगहों पर विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. शहर की बस्तियों सहित विभिन्न प्रखंडों में परिवार नियोजन विशेष सेवा शिविर का आयोजन हो रहा है. सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान लगने वाले विशेष शिविर में दो बच्चों के बीच अंतराल रखने के लिए आइयूसीडी और अंतरा की सेवा दी जा रही है. महिलाओं को आधुनिक और सुरक्षित गर्भनिरोधक विधियों के प्रति जागरूक करते हुए इसका लाभ दिया जा रहा है. कार्यक्रम नगर निगम के सभी शहरी पीएचसीस समेत जिले के सुलतानगंज, कहलगांव, बिहपुर, नवगछिया समेत अन्य जगहों पर जारी है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) गनगनियां, तिलकपुर, रसीदपुर, मिश्रपुर, कुमैठा, करहरिया और हेल्थ सब सेंटर उधाडीह में मंगलवार को शिविर लगा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version