Awareness rally: नशे के खिलाफ सुलतानगंज में प्रभात खबर की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Awareness rally: नशे के खिलाफ सुलतानगंज में प्रभात खबर की जागरूकता सह पदयात्रा रैली में बुधवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2022 7:41 PM
an image

Awareness rally: नशे के खिलाफ सुलतानगंज में प्रभात खबर की जागरूकता सह पदयात्रा रैली में बुधवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा. इसमें हजारों स्कूली छात्र-छात्राएं, बच्चे, युवा, बूढ़े, बुजुर्ग और महिलाओं ने बाबा अजगैबीनाथ मंदिर से सुलतानगंज शहर का भ्रमण करते हुए पदयात्रा कृष्णानंद स्टेडियम तक पहुंची. जागरूकता रैली में सुलतानगंज के स्कूली छात्र-छात्राओं, कॉलेज के एनसीसी के कैडेट, विभिन्न संगठनों और संस्थाओं से जुड़े लोगों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के लोग शामिल हुए.

प्रभात खबर नशा मुक्त पदयात्रा में सेल्फी प्वाइंट के पास अपनी तस्वीर लेते लोग.

बाबा अजगैबीनाथ मंदिर के पास से प्रभात खबर नशामुक्ति पदयात्रा की हुई शुरुआत.

पदयात्रा मे शामिल स्कूल और कॉलेज के बच्चे व छात्र-छात्राएं.

प्रभात खबर नशामुक्ति पदयात्रा में शामिल श्रीमती पार्वती देवी मुरारका बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं.

प्रभात खबर नशामुक्ति पदयात्रा में शामिल सुलतानगंजवासी.

पदयात्रा में शामिल सुलतानगंज के विधायक ललित नारायण मंडल व अन्य.

प्रभात खबर नशामुक्ति पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब.

सुलतानगंज में उमड़ा लोगों का हुजूम.

कतारबद्ध होकर प्रभात खबर नशामुक्ति पदयात्रा में चलते स्कूली छात्र-छात्राएं.

नशे के खिलाफ नारे लगाते स्कूली छात्र-छात्राएं.

नशे के खिलाफ सुलतानगंज में प्रभात खबर की जागरूकता रैली शामिल घुड़सवार.

नशे के खिलाफ सुलतानगंज में प्रभात खबर की जागरूकता रैली में लोगों का उत्साहवर्धन करते बैंड पार्टी के सदस्य.

प्रभात खबर नशामुक्ति पदयात्रा में शामिल भांगड़ा ग्रुप के सदस्य.

नशे के खिलाफ सुलतानगंज में प्रभात खबर की जागरूकता रैली में शामिल नेशनल चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चे व शिक्षक.

पदयात्रा में शामिल आर्दश मध्य विद्यालय स्कूल के बच्चे और शिक्षक.

पदयात्रा में शामिल प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा टोला के बच्चे और शिक्षक.

प्रभात खबर नशामुक्ति पदयात्रा में शामिल दुधैला हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं.

VS(44) प्रभात खबर नशा मुक्त पदयात्रा मे शामिल पैरामाउण्ट स्कूल के बच्चे

प्रभात खबर नशामुक्ति जागरूकता पदयात्रा में शामिल एनसीसी के कैडेट.

प्रभात खबर नशामुक्ति जागरूकता पदयात्रा में शामिल कृष्णानंद सूर्यमल इंटर विद्यालय की छात्राएं.

जागरूकता पदयात्रा में शामिल कृष्णानंद सूर्यमल इंटर विद्यालय के एनसीसी के कैडेट.

जागरूकता पदयात्रा में शामिल जीविका की महिलाएं.

जागरूकता पदयात्रा में लगा आरएसएस ने लगाया पानी का स्टॉल.

पदयात्रा में लगा मारवाड़ी युवा मंच सुलतानगंज का पानी का स्टॉल.

जागरूकता पदयात्रा में लगा समाजिक सरोकार ने लगाया शरबत का स्टॉल.

जागरूकता पदयात्रा में सजग युवा सुलतानगंज ने लगाया शरबत का स्टॉल.

जागरूकता रैली में नृत्य कर लोगों का उत्साहवर्धन करतीं महिलाएं.

जागरूकता रैली में करतब दिखाते दिपांशु डांस स्कूल के छात्र.

नशे के खिलाफ संदेश देते दिपांशु डांस स्कूल के छात्र.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version