bhagalpur news. बाबा अनन्त दास का नाम पद्मश्री के लिए प्रस्तावित करेंगे : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह अपनी ओर से बाबा अनन्त दास को पद्मश्री सम्मान देने का प्रस्ताव भेजेंगे.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 8, 2025 9:50 PM
an image

बाबा अनन्त दास स्मृति शताब्दी समारोह सह प्रदेश गंगोता महासम्मेलन में भाग लेने भागलपुर पहुंचे डॉ जायसवाल

डॉ दिलीप जायसवाल ने अंग क्षेत्र और यहां के गंगोता समाज से अपने पुराने जुड़ाव का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका पैतृक घर खगड़िया जिले में है. वे इस क्षेत्र से भली-भांति परिचित हैं. डॉ जायसवाल ने इस कार्यक्रम को अपने पूर्वजों और क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास के योगदान को याद करने का एक महत्वपूर्ण मंच बताया.

गंगोता समाज की सराहना की और सरकार के प्रयास को बताया

प्रदेश अध्यक्ष ने गंगोता समाज के लोगों की सराहना करते हुए उन्हें मेहनतकश बताया. उन्होंने कहा कि गंगोता समाज के लोग अपने दिल में कुछ नहीं रखते और मुंह पर बोलने वाले होते हैं. गंगोता समाज के लिए अपनी ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार और भारत सरकार दोनों ही गंगोता समाज के उत्थान के लिए लगातार नयी योजनाएं ला रही हैं.

पीएम का बार-बार बिहार आना राज्य के प्रति फिक्र को दर्शाता है

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के प्रति चिंता को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का बार-बार बिहार आना यह दर्शाता है कि उन्हें राज्य की कितनी फिक्र है. डॉ जायसवाल ने भागलपुर की ऐतिहासिक विरासत विक्रमशिला विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1000 करोड़ रुपये की लागत से इसे फिर से स्थापित कर अंग की धरती के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने का काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version