फाल्गुन उत्सव 2024: भागलपुर में निकाली गई बाबा श्याम की निशान शोभा यात्रा, रास्ते भर हुई फूलों की बारिश
भागलपुर में मंगलवार को बाबा श्याम की निशान शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई. ये यात्रा जिधर से निकली लोगों ने पुष्प वर्षा की.
By Anand Shekhar | March 19, 2024 8:02 PM
भागलपुर में फाल्गुन उत्सव, 2024 के तहत प्राचीन खाटू श्याम मंदिर के तत्वावधान में तीन दिवसीय समारोह के पहले मंगलवार को बाबा श्याम की निशान शोभायात्रा रानी सती मंदिर प्रांगण से नगर भ्रमण के लिए निकाली गयी. इसमें भारी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे बाबा का निशान लेकर नाचते गाते चल रहे थे. यह शोभायात्रा कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, सूजागंज बाजार, वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक होकर प्राचीन खाटू श्याम मंदिर पहुंची. इस बीच रास्ते भर बाबा के रथ पर फूलों की बारिश होती रही.
रास्ते भर हुई फूलों की बारिश
शोभायात्रा में ढोल-नगाड़ों के साथ विभिन्न तरह की नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति काफी दर्शनीय रही. जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं द्वारा श्याम भक्तों की सेवा जल, शरबत, फल व मेवे के साथ गुलाल लगा कर किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मधु अग्रवाल, अभिनव डोकानिया, राहुल छापोलिका, राहुल शर्मा, आशु सिंघानिया, अंकुश सहित श्याम परिवार के सदस्य सक्रिय भूमिका में हैं.
आज बाबा श्याम की पवित्र ज्योत प्रज्वलित होगी
बुधवार रात्रि 8.00 बजे बाबा श्याम की पवित्र ज्योत प्रज्वलित होगी. गणेश वंदना के साथ भजनों की पावन गंगा में भक्त गोता लगायेंगे. इसमें देश के चुनिंदा भजन गायक अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे. संध्या, तोमर, जयंत, व्यास, यस, लाडिया, मास्टर, अक्षत, आंचल, लोहिया और अभिनव सहित स्थानीय भजन गायक अपने भजनों से बाबा की हाजिरी लगायेंगे.
कैंप लगा कर की गयी भक्तों की सेवा
फेयर फ्रेंड्स सोसायटी, भागलपुर की ओर से मंगलवार को प्राचीन खाटू श्याम मंदिर की निशान शोभायात्रा में सम्मिलित सभी भक्तों के लिए सेवा कैंप का आयोजन किया गया. इसमें ठंडा पानी, नींबू पानी आदि की व्यवस्था की गयी. संस्था के अध्यक्ष राजीव गर्ग, सचिव प्रदीप शिवानीवाला, उपाध्यक्ष रमन भरतिया, कोषाध्यक्ष पंकज कनोडिया, गुंजन भरतिया, शिवम भारद्वाज आदि थे.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .