bhagalpur news. खेलो इंडिया यूथ गेम – बैडमिंटन प्रतियोगिता आज से, देशभर से जुटे खिलाड़ी

खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के अंतर्गत भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में 10 से 13 मई तक बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी. खेल प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 64 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा

By ATUL KUMAR | May 10, 2025 1:45 AM
feature

भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के अंतर्गत भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में 10 से 13 मई तक बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी. खेल प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 64 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा. शुक्रवार को अधिकांश राज्यों से खिलाड़ी, अभिभावक समेत कोच भागलपुर पहुंच गये. खिलाड़ियों ने शुक्रवार को प्रतियोगिता की तैयारी के लिए सुबह आठ बजे से 11 बजे तक अभ्यास किया. वहीं शाम चार से छह बजे तक खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया. शाम में सभी खिलाड़ियों के कोच व मैनेजर के साथ टेक्निकल कमेटी की बैठक हुई. इसमें खेल के नियम व खिलाड़ियों के ड्रॉ निर्धारित किए गये. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने 42 अंपायर एवं जज की प्रतिनियुक्ति की है. प्रतियोगिता में बिहार के पांच खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. महाराष्ट्र के खिलाड़ियों की संख्या सबसे ज्यादा है. खिलाड़ियों का स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. इन्हें रिसीव कर पुलिस पदाधिकारी की स्काॅट गाड़ी के साथ उनके आवासन स्थल तक लाया गया. होटल में स्वागत कमेटी के द्वारा शॉल, प्रतीक चिह्न एवं फूल माला से स्वागत किया गया.

बैडमिंटन प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ बैडमिंटन कोर्ट हॉल का मुआयना किया. साथ ही आसपास की गयी साफ सफाई एवं ब्रांडिंग का अवलोकन किया. उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

– बिहार की ओर से टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. खेलो इंडिया से पहले राज्य व नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी की है.

रणवीर, बिहार

– खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भागीदारी करना अपने आप में गर्व की बात है. मैच के दौरान कोच के द्वारा बताये गये टिप्स को ध्यान में रखेंगे.

इशमीत सिंह, यूपी

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भागीदारी से पहले खूब प्रैक्टिस की हूं. उम्मीद है कि मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन करेंगे. यहां आये सभी खिलाड़ी अच्छे हैं.

आदिरा, तमिलनाडु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version