bhgalpur news. धूमधाम से मनी 326वीं साजना दिवस के रूप में बैसाखी

मुख्य बाजार स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में बैसाखी गुरु पर्व रविवार को खालसा के स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर खालसा मेरो रूप है खास, खालसे में हो करो निवास... उक्त शबद-कीर्तन गुरुद्वारा ग्रंथी सरदार जसपाल सिंह व संजय सिंह ने गुरुद्वारा में गाया.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 13, 2025 6:58 PM
feature

शब्द-कीर्तन में झूमे श्रद्धालु, बैसाखी को नववर्ष के रूप में मनाते हैं सिख, पंजाबी व सिंधी. मुख्य बाजार स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में बैसाखी गुरु पर्व रविवार को खालसा के स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर खालसा मेरो रूप है खास, खालसे में हो करो निवास… उक्त शबद-कीर्तन गुरुद्वारा ग्रंथी सरदार जसपाल सिंह व संजय सिंह ने गुरुद्वारा में गाया.

गुरुद्वारा परिसर में 48 घंटे का अखंड पाठ संपन्न

पंगत में बैठ छका लंगर

विभिन्न समुदाय से आये लोगों ने भाईचारा बनाने के लिए एक साथ पंगत में बैठ कर लंगर छका. आयोजन में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव बलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, उपाध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह भंडारी, कमेटी सदस्य अजीत सिंह, उपसचिव रमेश सूरी, हरजीत सिंह, ओमप्रकाश बचियानी, शंकर बचियानी, अनु सोढ़ी आदि का विशेष योगदान रहा. रात्रि में निशान साहब के समीप गुरुद्वारा परिसर में दीपोत्सव मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version