bhagalpur news. बकरीद आज, ईदगाहों व मस्जिदों में तैयारी पूरी

भागलपुर में बकरीद की तैयारियां पूरी हो चुकी है.

By KALI KINKER MISHRA | June 6, 2025 10:34 PM
an image

बकरीद को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. जिला के ईदगाहों व तीन सौ से अधिक मस्जिदों में नमाज की तैयारी पूरी कर ली गयी है. ईदगाहों व मस्जिदों के आसपास सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. गर्मी को देखते हुए मस्जिदों में पंडाल व जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है. शनिवार को बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. बकरीद दो पैगंबरों की याद में मनाया जाता है.

बकरा की जमकर हुई खरीदारी

सज्जदानशीन पढ़ायेंगे नमाज

लच्छा सेवई व टोपी की खूब हुई बिक्री

बाजार में मुंबई, कोलकाता व पटना के लच्छा की बिक्री खूब हुई. लोगों ने सेवई व टोपी की खरीदारी जमकर की. दुकानदार ने बताया कि ईद के बाद बकरीद में लच्छा की खरीदारी लोगों ने खूब की है.

एकता व भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार : सज्जादानशीन

खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि दुनिया भर में सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद-उल-अजहा का त्योहार शनिवार को मनाया जायेगा. त्योहार हमें एकता व भाईचारा स्थापित करने की प्रेरणा देता है. हजरत इब्राहिम अलैह सलाम व उनके परिवार की कुर्बानी की याद में जानवरों की कुर्बानी पेश करते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सद्भावना और भाईचारा के साथ त्योहार मनाये. त्योहार की खुशियों में अपने रिश्तेदारों, दोस्ती व पड़ोसियों को शामिल करें.

अपील- कुर्बानी का अवशेष यहां-वहां नहीं फेंके

बरहपुरा जामा मस्जिद के इमाम हाफिज कुदरतउल्लाह ने लोगों से अपील किया है कि कुर्बानी का अवशेष यहां-वहां नहीं फेंके. नगर निगम के गाइडलाइन के अनुसार कराये गये गड्डा में ही अवशेष को डाले. ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं हो.

नमाज का वक्त

शाहजंगी ईदगाह सुबह 10:00 बजेभीखनपुर जामा मस्जिद सुबह 7:30 बजे

चमेलीचक जामा मस्जिद सुबह 8:00 बजेहबीबपुर हबीबिया मस्जिद सुबह 7:30 बजे

शाही मस्जिद जब्बारचक सुबह 7:30 बजेतातारपुर जामा मस्जिद सुबह 7: 30 बजे

गौशिया मस्जिद हुसैनपुर सुबह 7:00 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version