बकरीद को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. जिला के ईदगाहों व तीन सौ से अधिक मस्जिदों में नमाज की तैयारी पूरी कर ली गयी है. ईदगाहों व मस्जिदों के आसपास सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. गर्मी को देखते हुए मस्जिदों में पंडाल व जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है. शनिवार को बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. बकरीद दो पैगंबरों की याद में मनाया जाता है.
सज्जदानशीन पढ़ायेंगे नमाज
लच्छा सेवई व टोपी की खूब हुई बिक्री
बाजार में मुंबई, कोलकाता व पटना के लच्छा की बिक्री खूब हुई. लोगों ने सेवई व टोपी की खरीदारी जमकर की. दुकानदार ने बताया कि ईद के बाद बकरीद में लच्छा की खरीदारी लोगों ने खूब की है.
एकता व भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार : सज्जादानशीन
खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि दुनिया भर में सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद-उल-अजहा का त्योहार शनिवार को मनाया जायेगा. त्योहार हमें एकता व भाईचारा स्थापित करने की प्रेरणा देता है. हजरत इब्राहिम अलैह सलाम व उनके परिवार की कुर्बानी की याद में जानवरों की कुर्बानी पेश करते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सद्भावना और भाईचारा के साथ त्योहार मनाये. त्योहार की खुशियों में अपने रिश्तेदारों, दोस्ती व पड़ोसियों को शामिल करें.
अपील- कुर्बानी का अवशेष यहां-वहां नहीं फेंके
बरहपुरा जामा मस्जिद के इमाम हाफिज कुदरतउल्लाह ने लोगों से अपील किया है कि कुर्बानी का अवशेष यहां-वहां नहीं फेंके. नगर निगम के गाइडलाइन के अनुसार कराये गये गड्डा में ही अवशेष को डाले. ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं हो.
नमाज का वक्त
शाहजंगी ईदगाह सुबह 10:00 बजेभीखनपुर जामा मस्जिद सुबह 7:30 बजे
चमेलीचक जामा मस्जिद सुबह 8:00 बजेहबीबपुर हबीबिया मस्जिद सुबह 7:30 बजे
शाही मस्जिद जब्बारचक सुबह 7:30 बजेतातारपुर जामा मस्जिद सुबह 7: 30 बजे
गौशिया मस्जिद हुसैनपुर सुबह 7:00 बजे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है