bhagalpur news. स्कूल खुलने के एक घंटा पहले और बंद होने के तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक
स्कूली समय में सड़क निर्माण की वजह से सबौर से जीरोमाइल के बीच लगने वाले जाम बच्चों व अभिभावकों को निजात दिलाने की दिशा में प्रशासन ने बड़ी कदम उठाया है.
By ATUL KUMAR | August 3, 2025 1:27 AM
स्कूली समय में सड़क निर्माण की वजह से सबौर से जीरोमाइल के बीच लगने वाले जाम बच्चों व अभिभावकों को निजात दिलाने की दिशा में प्रशासन ने बड़ी कदम उठाया है. शनिवार को आयुक्त हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि स्कूल शुरू होने के एक घंटा पहले यानी, सुबह 6.30 बजे से 8 बजे और छुट्टी होने के समय दिन के 1.30 बजे से 3 बजे के बीच भारी व बड़े वाहनों का परिचालन इस रूट पर पूरी तरह बंद रहेगा, ताकि बच्चों को समय पर स्कूल आना-जाना सुरक्षित और सुगम बन सके. उक्त अवधि में सबौर की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को स्कूल से लगभग एक किमी पूर्व ही रोक कर रखा जाये.
पुलिस अधीक्षक (नगर), अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), डीएसपी (यातायात), सहायक परिवहन पदाधिकारी सहित सभी संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि शहर भर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं. नगर निगम और प्रशासन को विक्रमशिला सेतु सहित पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे हर हाल में चालू रखने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सिटी एसपी, सदर एसडीओ, ट्रैफिक डीएसपी, सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी, बरारी, इंडस्ट्रियल एरिया, जीरोमाइल और सबौर के थानाध्यक्ष सहित शहर के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य-प्रधानाचार्य उपस्थित रहे.
स्कूल को मिला निर्देश, जीपीएस और सीसीटीवी अनिवार्य
विक्रमिशला सेतु सहित शहर में लगे कैमरे को चालू रखने का निगम प्रशासन को निर्देश
नगर निगम प्रशासन को विक्रमशिला सेतु सहित शहर के लगे सीसीटीवी कैमरा को हर हाल में चालू रखने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .