Bihar: स्कॉर्पियो में लड़की को जबरन लेकर जा रहा था युवक, महिला दारोगा की लापता बेटी से जुड़ा मामला निकला

Bihar News: भागलपुर में एक काले रंग की स्कॉर्पियो को लेकर हर थाने को अलर्ट किया गया. इस कार में एक युवती को जबरन लेकर भागने की शिकायत पुलिस को मिली थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 20, 2025 10:04 AM
an image

बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शीतला स्थान रोड में सड़क पर जा रही एक युवती को काले रंग के स्कॉर्पियो में जबरन बैठाने और उसे लेकर भाग जाने की चर्चा ने तूल पकड़ लिया. पुलिस भी पूरी एक्टिव हो गयी. बांका पुलिस जिला में तैनात एक महिला दारोगा की बेटी से जुड़ा यह पूरा मामला निकला.

पुलिस ने सभी थानों को काले रंग की स्कॉर्पियो को लेकर अलर्ट किया

इस बात की जानकारी तिलकामांझी पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही तिलकामांझी पुलिस ने दलबल के साथ मौके पर पहुंची. इधर, पुलिस ने पहले वायरलेस कर भागलपुर पुलिस जिला के सभी थानों को काले रंग की स्कॉर्पियो को लेकर अलर्ट भी कर दिया था. पर जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला. देर रात लड़की सही सलामत बांका में रहने वाले अपने परिजनों के पास पहुंच गयी थी.

ALSO READ: जमीन के बदले नौकरी: लालू यादव से ईडी ने पूछे ये अहम सवाल, चार घंटे तक पटना दफ्तर में चली पूछताछ…

महिला दारोगा की लापता बेटी निकली

बताया जा रहा है कि बांका पुलिस जिला में पदस्थापित एक महिला दारोगा की पुत्री बरारी क्षेत्र से विगत दो दिनों से लापता हो गयी थी. इस संंबंध में महिला दारोगा की ओर से बरारी थाना में सनहा दर्ज कराया गया था. उक्त मामले में एक तरफ जहां पुलिस अपने स्तर से खोजबीन कर रही थी, वहीं परिजन भी लड़की का पता लगाने में जुटे हुए थे.

मौसेरे भाई ने गाड़ी में बैठाया तो शोर मचाने लगी

बुधवार की शाम को लापता लड़की का मौसेरा भाई तिलकामांझी शीतला स्थान रोड से गुजर रहा था. तभी उसने मौसेरी बहन को सड़क पर जाते हुए देखा. जिसे उसने जबरन बैठा लिया. लड़की द्वारा नहीं जाने की बात लेकर शोर भी मचाया गया. पर तब तक परिजन उसे कार में बैठा कर अपने साथ लेकर चला गया.

लड़की को उसकी मां के पास पहुंचाया

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तिलकामांझी पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की. जिसमें कार का नंबर पता चला. पुलिस ने जब कार मालिक से संपर्क किया तो पाया कि लड़की को बांका में रहने वाली उसकी मां के पास पहुंचा दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version