bhagalpur news. बीएयू ने वैश्विक सम्मेलन वेब 2025 में हासिल किया स्वर्ण पदक

बीएयू ने हासिल किया गोल्ड मेडल.

By KALI KINKER MISHRA | May 2, 2025 10:16 PM
an image

भारत सरकार की ओर से वेब यानी वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट 1-4 मई 2025 तक मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में 100 से अधिक देश भाग ले रहे हैं. दुनिया भर के 100 देशों के एक लाख से अधिक क्रिएटर्स ने इस अवार्ड के लिए अपनी प्रस्तुति सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पास भेजा था. 32 श्रेणियां में 700 से अधिक फाइनलिस्ट चयन किए गए थे. इनमें से रेडियो श्रेणी में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के सामुदायिक रेडियो स्टेशन केवीके बाढ़ (पटना) ने सभी श्रेणियों में पहला स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़णवीस एवं कई फिल्म स्टार मौजूद थे. इस मौके पर प्रख्यात सिनेमा लेखक और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पद्मश्री प्रसून जोशी ने यह अवार्ड कृषि विज्ञान केंद्र बाढ़ पटना के रेडियो प्रभारी संगीता कुमारी को पुरस्कार प्रदान किया. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुरस्कार मिलने के बाद विश्वविद्यालय के रेडियो स्टेशन प्रतिनिधियों से मुलाकात की और इस वैश्विक मंच पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए बधाई दी. साथ ही रेडियो प्रतिनिधियों के साथ स्वयं सेल्फी भी ली. यह अवार्ड महिला और बाल विकास पर आधारित कार्यक्रम अपनी क्यारी अपनी थाली के लिए दिया गया है. इस कार्यक्रम के निर्माण में विश्वविद्यालय के एफएम ग्रीन ने विशेष सहयोग दिया है एवं ताराकांत ठाकुर ने लोकगीत के माध्यम से लोगों को अपनी क्यारी लगाने के लिए प्रेरित किया.

इस उपलब्धि पर बीएयू के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कहा कि अवार्ड मिलना पूरे बिहार के लिए गर्व की बा त है. प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी भारत को क्रिएटिव हब बनाने की दिशा में प्रस्तुतिकरण दिया एवं इस अवसर पर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान, आमिर खान, ए आर रहमान इत्यादि ने भी अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version