bhagalpur news. बीएयू के एफएम ग्रीन रेडियो ने जीता वेव्स अवार्ड

मुंबई में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट के आखरी दिन समापन समारोह में बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने फिर से परचम लहराते हुए सामुदायिक रेडियो के कृषि और ग्रामीण विकास श्रेणी में सभी फाइनलिस्ट को पीछे छोड़ते हुए अवार्ड अपने नाम कर लिया

By ATUL KUMAR | May 5, 2025 1:14 AM
an image

भागलपुर

मुंबई में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट के आखरी दिन समापन समारोह में बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने फिर से परचम लहराते हुए सामुदायिक रेडियो के कृषि और ग्रामीण विकास श्रेणी में सभी फाइनलिस्ट को पीछे छोड़ते हुए अवार्ड अपने नाम कर लिया. साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा एफएम ग्रीन के कृषि प्रसार के योगदान पर फिल्म की एक झलक वैश्विक प्रतिनिधियों के समक्ष चलाया गया. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निदेशक और सामुदायिक रेडियो संगठन के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. विश्वविद्यालय और सामुदायिक रेडियो के प्रभारी ईश्वर चंद्र ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया. पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिह्न के साथ 50 हजार के कैश अवार्ड भी प्रदान किया गया. इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अन्य मंत्रालयों के उच्चाधिकारियों सहित देश और विदेश से आये हुए अन्य प्रतिभागी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि बीएयू के एक अन्य सामुदायिक रेडियो सीआरएस केवीके पटना ने भी समारोह के दूसरे दिन अपने महिला एवं बाल विकास श्रेणी में प्रथम पुरस्कार हासिल किया था और प्रधानमंत्री ने सामुदायिक रेडियो के प्रदर्शनी को देखा था. विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों से सामुदायिक रेडियो के विषय में बात भी किया था.

इस मौके पर विवि के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह दोहरी खुशी का मौका है. हमारे रेडियो स्टेशन ने एक वैश्विक मंच पर जाकर साबित किया है कि विश्वविद्यालय का कृषि प्रसार तंत्र सचमुच विश्वस्तरीय कार्य कर रहा है, हमें अपने सभी रेडियो स्टेशन पर गर्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version