पीरपैंती.
प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षात्मक बैठक की. बीडीओ अभिमन्यु कुमार के द्वारा सर्वेक्षक, ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, विकास मित्र एवं पंचायत सचिव आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सभी सर्वेक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्वरित गति से योग्य लाभुकों का सूची में नाम जोड़ें, विशेष कर अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय से संबंधित लाभुकों पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य पंचायत राजगांव, राजगांव आराज़ी,सलेमपुर व हरिणकोल पंचायत के सहायक द्वारा के द्वारा लाभुकों का नाम जोड़ने में लापरवाही से जनप्रतिनिधि ने नाराजगी जताई. जॉब कार्ड बनाने में देरी को लेकर मनरेगा कार्यालय के ऑपरेटर को काम में तेजी का लाने की चेतावनी दी गई. बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने कहा कि सभी संबंधित कर्मी को निर्देशित किया गया है की किसी भी परिस्थिति में अयोग्य लाभुक का नाम सूची में नहीं जोड़े.साथ ही योग्य लाभुक का नाम किसी भी परिस्थिति में सूची में छूटे.अगर निरिक्षण के दौरान कहीं भी बिचौलिया की शिकायत मिलती है तो संबंधित सर्वेक्षक पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी बैठक में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी दिवेश कुमार गुप्ता भी मौजूद थे.बीडीओ ने किया मध्य विद्यालय नारायणपुर का औचक निरीक्षण
प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने शुक्रवार मध्य विद्यालय नारायणपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम पाई गई. कई तरह के अनियमितता देखने को मिली, इसके लिए उनसे स्पष्टीकरण पूछा जाएगा.न्याय मित्र के चयन को लेकर बीडीओ ने की बैठक
प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने न्याय मित्र के चयन को लेकर बैठक आयोजित की. बैठक में संबंधित पंचायत हरिनकोल, रिफातपुर और ओलापुर के सरपंच, पंच और कचहरी सचिव शामिल हुए. बैठक में बताया गया कि तीनों पंचायत में बड़ी संख्या में कार्यालय को आवेदन प्राप्त हुए है, जिसकी जांच कर 10 मार्च तक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. 15 से 31 मार्च के बीच आपत्ति दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है