Bhagalpur news मवि प्रखंड काॅलोनी की व्यवस्था देख बीडीओ हैरान

सुलतानगंज बीडीओ संजीव कुमार ने मवि प्रखंड कॉलोनी का गुरुवार औचक निरीक्षण किया.

By JITENDRA TOMAR | May 15, 2025 11:53 PM
feature

सुलतानगंज बीडीओ संजीव कुमार ने मवि प्रखंड कॉलोनी का गुरुवार औचक निरीक्षण किया. स्कूल के निरीक्षण में बीडीओ ने विद्यालय कक्ष में पंखा नहीं रहने से बच्चों को हो रही परेशानी को देखते विद्यालय प्रधान को पंखा लगाने का निर्देश दिया. विद्यालय में नामांकित बच्चे की संख्या से काफी कम बच्चे विद्यालय में पाये जाने पर बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. विद्यालय में किचन का अभाव देखा गया. वर्ग कक्ष में ब्लैक बोर्ड सादा देख बीडीओ हैरान हो गये. उन्होंने कहा कि लगता है पढ़ाई नहीं होती है या फिर ब्लैक बोर्ड का उपयोग नहीं किया जाता है. निरीक्षण में विद्यालय में कई खामियां पायी गयी. मुख्य गेट की स्थिति देख नाराजगी व्यक्त की. विद्यालय परिसर में पसरी गंदगी की सफाई कराने का निर्देश दिया. शिक्षक उपस्थिति पंजी सहित कई बिंदुओं पर जायजा लिया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कल्पना रानी ने विद्यालय में चोरी होने की बात बता चहारदीवारी ऊंचा कराने का अनुरोध किया. निरीक्षण के बाद विद्यालय में कमी को दूर कराने के लिए बीडीओ ने बीइओ रेखा भारती को जानकारी देते दिशा निर्देश दिया.

बच्चे ड्रेस में नहीं थे, बच्चों को ड्रेस में विद्यालय आने का दिया निर्देश

पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, जलापूर्ति बाधित

सुलतानगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या सात में जयनगर महादलित टोला के 15 से अधिक घरों में जल संकट उत्पन्न हो गया है. गुरुवार वार्ड संख्या आठ के पार्षद प्रतिनिधि मो इसराइल ने बताया कि लगभग दो माह से वार्ड संख्या सात व आठ में लोगो को पेयजल को लेकर परेशानी है. नाली का गंदा पानी जा रहा है. वहीं वार्ड सात के लगभग 20 घर में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है. एनएच सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा कराये जा रहे कार्य के दौरान नल-जल योजना का पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से जलापूर्ति बाधित है. गुरुवार को ग्रामीण एकत्रित होकर गंदे नाली के बीचोंबीच गुजरी जल नल योजना के पाइप से कनेक्शन लेने को बाध्य हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version