PM Modi के दौरे से पहले भागलपुर डीएम ने पर्यटन विभाग को भेजे तीन प्रस्ताव, जानें सूची में क्या-क्या है शामिल

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आ रहे हैं. उनके आगमन से पहले जिले के डीएम ने बिहार सरकार के पर्यटन विभाग को तीन प्रस्ताव भेजे हैं. आइये जानते हैं इस प्रस्ताव में क्या-क्या शामिल है?

By Paritosh Shahi | February 16, 2025 9:33 AM
an image

PM Modi Bihar Visit: बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले जिले के डीएम नवल किशोर चौधरी ने राज्य सरकार के पर्यटन विभाग को इलाके में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीन प्रस्ताव भेजे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान डीएम ने कहा, “मैंने बिहार पर्यटन विभाग को तीन पर्यटन सर्किट प्रस्तावित किए हैं, जिनमें एक बौद्ध सर्किट और एक जैन सर्किट शामिल है. इसके अतिरिक्त, हमने एक ‘शैव सर्किट’ का भी प्रस्ताव किया है.” उन्होंने कहा कि मधेपुरा में एक शिव का मंदिर है जो काफी प्रसिद्ध है. दूसरा नवगछिया में भी शिव का प्रसिद्ध मंदिर है. भगवान बूढ़ानाथ मंदिर, बटेश्वर नाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध हैं. अजगैबीनाथ मंदिर प्रसिद्ध है, जहां सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर जाते हैं. इसकी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्रपोजल दिया है. उम्मीद है कि इस पर विचार किया जाएगा.

तैयारियों में जुटे अधिकारी

24 फरवरी को पीएम मोदी के भागलपुर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. शनिवार को भागलपुर के समीक्षा भवन में कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने की. इसके अलावा, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत द्वारा भागलपुर हवाई अड्डा परिसर में बनाए जा रहे कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, मंच और पार्किंग स्थल का मुआयना किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार से पहली बार पीएम किसान योजना की राशि जारी करेंगे

पीएम मोदी इस कार्यक्रम में देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे और भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद होंगे. यह पहला अवसर होगा, जब देश के किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की राशि प्रधानमंत्री बिहार की धरती से जारी करेंगे.

इसे भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: कार्यक्रम में 50 हजार लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था, अलग-अलग रंगों के होंगे पास, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version