Bhagalpur News: फाइलों ने रोका भागलपुर का विकास, स्मार्ट सिटी से भी बड़े 6 प्रोजेक्ट 3 साल से अटके
Bhagalpur News: तीन साल पहले भागलपुर को स्मार्ट सिटी से भी बड़ी छह परियोजनाएं मिलनी थीं, लेकिन वे सभी फाइलों में ही अटकी रहीं. इस मामले में विभागीय अधिकारी का कहना है कि उनके हाथ बंधे हुए हैं और वे सिर्फ रिमाइंडर भेज सकते हैं. वहीं, राजनीतिक दल और एनजीओ इस मामले में चुप हैं और सिर्फ चुनाव के समय ढोल पीटते हैं
By Anand Shekhar | October 22, 2024 7:33 AM
Bhagalpur News: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट जितनी राशि से भी ज्यादा के छह बड़ी योजनाएं आज भी भागलपुर को इंतजार है. तीन साल पहले ही योजनाओं को मिल जाना था लेकिन, सभी फाइलों में अटक कर रह गये हैं. इन्हें अगर मंजूरी मिल गयी रहती, तो यह अभी पूरा होने के स्टेज पर होता और इससे भागलपुर शहर बदला हुआ नजर आता. सभी छह योजनाएं करीब 1850 करोड़ की है. विभागीय पदाधिकारी का कहना है कि उनका तो हाथ बंधा है, वह इसके लिए सिर्फ रिमाइंडर ही भेज सकते हैं. लेकिन, यहां जन प्रतिनिधियों के हाथ बंधे नहीं है. बावजूद, इसके इस दिशा में उनकी ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं हो रही है. जवाबदेह जनप्रतिनिधि चुप हैं.
राजनीतिक दल व स्वयं सेवी संस्था के लोग भी चुप है. चुनाव का समय जब आता है तो वायदों से संबंधित पोस्टर सज जाते हैं, पर इस विकास कार्य के मुद्दे पर कोई मुंह नहीं खोल रहा है. सब खुद को भावी विधायक व सांसद की श्रेणी में रखकर विकास कार्यों का खुद से ढोल पीटते रहते हैं, पर जनता जागरुक है और वह जानती है.
ये योजनाएं तीन साल से अटकी है
भागलपुर-हंसडीहा फोनलेन का निर्माण : 973 करोड़ रुपये
बागबाड़ी कृषि बाजार समिति का डेवलपमेंट कार्य : 40 करोड़ रुपये
स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम का डेवलपमेंट कार्य : 251 करोड़ रुपये
विस्तारित एरिया के लिए जलापूर्ति योजना : 250 करोड़ रुपये
भागलपुर-हंसडीहा रोड में लोहिया पुल से अलीगंज तक फोरलेन का निर्माण : 56.71 करोड़ रुपये
भागलपुर अगरपुर-कोतवाली और बाइपास लिंक रोड (चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 77.00 करोड़ रुपये
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .