Bhagalpur: पीरपैंती की आंगनबाड़ी सेविका के खिलाफ कार्रवाई, निर्वाचन कार्य में लापरवाही का लगा आरोप
Bhagalpur: जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने पीरपैंती की आंगनबाड़ी सेविका अंजनी कुमारी को चयनमुक्त कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कहलगांव सीडीपीओ ने अंजनी कुमारी जो कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-273 की सेविका है, उनके खिलाफ एक रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई है.
By Rani | July 10, 2025 12:29 PM
Bhagalpur: जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने पीरपैंती की आंगनबाड़ी सेविका अंजनी कुमारी को चयनमुक्त कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कहलगांव सीडीपीओ ने अंजनी कुमारी जो कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-273 की सेविका है, उनके खिलाफ एक रिपोर्ट सौंपी थी. जिसमें लिखा था कि अंजनी कुमारी पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय बुद्धचक मध्य भाग बूथ पर प्रतिनियुक्त की गई थीं.
तत्काल प्रभाव से चयनमुक्त
क्षेत्र निरीक्षण के बाद सीडीपीओ ने जानकारी दी कि संबंधित सेविका अपने कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित हैं. अभी तक उन्होंने पुनरीक्षण से संबंधित कार्य प्रारंभ नहीं किया. इसके बाद कहलगांव सीओ और डीसीएलआर द्वारा निर्देशित किए जाने पर उन्होंने वरीय पदाधिकारी के समक्ष विरोध किया. इसके बाद ठोस कदम उठाते हुए उन्हें सीडीपीओ की रिपोर्ट पर तत्काल प्रभाव से चयनमुक्त कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर, समेकित बाल विकास परियोजनाओं के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने नारायणपुर सीडीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग की है. नारायणपुर बीडीओ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचित किया कि नारायणपुर प्रखंड में मतदाता सूची के गहन विशेष पुनरीक्षण कार्य में मतदान केंद्र पदाधिकारी व सेविकाओं की तरफ से रूचि नहीं ली जा रही है. जिस कारण संबंधित कार्यों का निष्पादन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका क्षेत्र का भ्रमण व कार्य का मूल्यांकन नहीं कर रही हैं. इसी कारण सीडीपीओ को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .