Bihar News: बिहार से अजमेर जाने वाली ट्रेन में बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेगा स्लीपर और जनरल टिकट

Bihar News: भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस अब पूरी तरह AC ट्रेन बन गई है. जनरल और स्लीपर कोच हटाकर सिर्फ 3AC कोच लगाए गए हैं. रेलवे का दावा है कि इससे यात्रा आरामदायक होगी, लेकिन जनरल टिकट बंद होने से आम यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

By Anshuman Parashar | March 31, 2025 6:53 PM
an image

Bihar News: रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस को अब पूरी तरह वातानुकूलित बना दिया है. गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस की रैक जुड़ने के बाद इस ट्रेन से जनरल और स्लीपर कोच हटा दिए गए हैं. अब इस ट्रेन में केवल 3 AC कोच होंगे, जिससे यात्रियों को और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा. हालांकि, जनरल और स्लीपर कोच हटाए जाने से कई यात्रियों में निराशा भी है, क्योंकि पहले इस ट्रेन में हर दिन सैकड़ों जनरल टिकट बिकते थे.

एलएचबी रैक हटाकर नई व्यवस्था लागू

भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस से एलएचबी रैक को हटा दिया गया है. अब इन रैक का उपयोग मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस में किया जाएगा. हालांकि, ट्रेन के मार्ग, समय और स्टॉप में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनें

गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एनएफ रेलवे ने किशनगंज के रास्ते दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें 10 अप्रैल से 4 मई तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नारंगी स्टेशनों के बीच तथा 6 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कोल्हापुर और कटिहार के बीच संचालित होंगी.

ट्रेन नम्बर 01065 का टाइम टेबल

रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 01065 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-नारंगी समर स्पेशल 10 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार 11:05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी और नारंगी 11:00 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01066 13 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार 05:25 बजे नारंगी से चलेगी और 08:25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

ये भी पढ़े: समस्तीपुर में सिविल सर्जन आवास में लगी भीषण आग, तेज लपटों ने एंबुलेंस समेत कई वाहनों को किया राख

ट्रेन नम्बर 01405 का टाइम टेबल

इसी तरह, ट्रेन संख्या 01405 कोल्हापुर – कटिहार समर स्पेशल 6 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार 09:35 बजे कोल्हापुर से रवाना होगी और मंगलवार 6:10 बजे कटिहार पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 01406, 8 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार 18:10 बजे कटिहार से रवाना होकर गुरुवार 15:35 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version