Bhagalpur: सिल्क नगरी में शुक्रवार को देखने को मिली गंगा-जमुनी तहजीब और एकता की मिसाल, …देखें तस्वीरें

Bhagalpur: सिल्कनगरी में शुक्रवार को गंगा-जमुनी तहजीब और एकता की मिसाल देखने को मिली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2022 9:51 PM
an image

Bhagalpur: सिल्कनगरी में शुक्रवार को गंगा-जमुनी तहजीब और एकता की मिसाल देखने को मिली. नवरात्र और माह-ए-रमजान के पवित्र माह में एक साथ हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की नजीर सामने आयी. चैत नवरात्र की सप्तमी पर भगवा क्रांति की ओर से श्रीराम शोभायात्रा निकालने और शुक्रवार को रमजान का पहला जुमा होने को लेकर दोनों समुदायों के लोगों ने मिल-बैठ कर समय और रूट तय किया, जिससे दोनों समुदायों की आस्था बनी रहे.

शहर में जुमे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने भगवा क्रांति में शामिल युवकों को कड़ी धूप में सूख रहे गले को जल पिला कर भाईचारे की नजीर पेश की. वहीं, शहर के तातारपुर मस्जिद, खानकाह शहबाजिया शाहजहानी मस्जिद, खलीफाबाद शाही मस्जिद और शाहजगी ईदगाह में जुमे की नमाज का वक्त कुछ इस तरह निर्धारित किया गया था कि भगवा क्रांति की शोभायात्रा में कोई बाधा उत्पन्न ना हो. मालूम हो कि चैत नवरात्र की सप्तमी पर भगवा क्रांति की ओर से घंटाघर चौक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर से श्रीराम महाशोभायात्रा निकाली गयी थी. शोभायात्रा में 10 हजार से अधिक श्रीराम भक्त शामिल हुए, शहर के मुख्य मार्गों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा.

घंटाघर चौक, शहीद भगत सिंह चौक, खलीफाबाग चौक, वेराइटी चौक, स्टेशन चौक, लोहिया पुल, पटल बाबू रोड, त्रिमूर्ति चौक, भीखनपुर आदि इलाकों में शोभायात्रा का भ्रमण कराया गया. विषहरी स्थान पहुंच कर शोभायात्रा पूरी हुई. शोभायात्रा में श्रीराम दरबार की झांकी, 650 से अधिक बाइक सवार युवा, 15 घुड़सवार, बैंड, संथाली बैंड, भागलपुरी बैंड, पंजाबी ढोल, बंगाली ढाक, नगाड़ा और बंगाल का बैंड, देशी अखाड़ा के मुगदलधारी युवकों, महावीरी ध्वज शामिल हुए. झारखंड से आया संथाली नृत्य दल खासकर आकर्षण का केंद्र रहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version