-1952 से 2020 तक सिर्फ पांच चेहरों को यहां के मतदाताओं ने चुना
ललित किशोर मिश्र, भागलपुरभागलपुर विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक समीकरण कहें या लोगों का भरोसा. यहां के मतदाताओं ने जिन्हें चुना, उनकी बादशाहत वर्षों बरकरार रही है. यही वजह है कि 1952 से लेकर 2020 तक सिर्फ पांच लोग ही यहां से विधायक रहे. भाजपा व कांग्रेस के बीच उलटफेर होता रहा है. हालांकि, यहां राजद व लोजपा के प्रत्याशी भी मैदान में उतरे हैं, लेकिन मतदाताओं ने दोनों को नकारा.