तिरंगे में लिपटा आया बिहार का शहीद तो पूरी की गयी पत्नी की इच्छा, पति के हाथों से ही पानी पीने की थी जिद

जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सेना के हवलदार संतोष यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो पत्नी की इच्छा भी पूरी करवायी गयी. शहीद की पत्नी अन्न जल त्यागकर बैठी थी. जिद थी कि पति के हाथों ही वो पानी पीयेगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 22, 2025 11:49 AM
an image

जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए सेना के हवलदार संतोष यादव का पार्थिव शरीर गुरुवार को बिहार के भागलपुर स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया. नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के पछियारी टोला डिमाहा उनका पार्थिव शरीर पहुंचा तो हजारों लोग वहां मौजूद रहे. शहीद से लिपटकर उनके परिजनों को रोता देख पूरे गांव के लोग भावुक हो गए. शहीद तिंरगे में लिपटा अपने घर आया तो पत्नी की वो इच्छा पूरी करवायी गयी जिसकी जिद वो बीते दो दिनों से कर रही थी.

हजारों की भीड़ साथ चली, पैतृक गांव पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर

शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को इस्माइलपुर प्रखंड के पछियारी टोला भिट्ठा गांव पहुंचा. सुबह छह बजे काफिला नवगछिया के जीरोमाइल पहुंचा. जीरोमाइल में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. काफिला जीरोमाइल से नवगछिया बस स्टैंड होते हुए लक्ष्मीपुर रोड , नारायणपुर चंडीस्थान होकर भिट्ठा गांव पहुंचा. ग्रमीणों ने जगह जगह पार्थिव शरीर पर फूल बरसाया.

ALSO READ: Photos: तिरंगे में लिपटा पहुंचा लाल तो पूरे गांव में घुमाया, भागलपुर में शहीद संतोष के लिए उमड़ी भीड़

शहीद के हाथों पिलाया गया पत्नी को पानी

शहीद संतोष का पार्थिव शरीर आया तो उनके हाथों ही पत्नी साधना कुमारी को पानी पिलाया गया. दरअसल, अपने पति की शहादत की खबर सुनने के बाद साधना कुमारी ने अन्न-पानी त्याग दिया था. वह निर्जला ही रह रही थीं.

पप्पू यादव ने भी की थी कोशिश, शहीद की पत्नी ने नहीं पीया था पानी

बुधवार की शाम को जब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव शहीद के परिवार से मिलने आए तो उन्होंने भी साधना कुमारी को पानी पीने के लिए कहा, लेकिन शहीद की पत्नी ने मना कर दिया था. प्यासे रहने पर उनके होठ सूख रहे थे. पास बैठी महिला पानी से कपड़ा भिंगोंकर मुंह पोछ देती थी. अब जब शहीद का पार्थिव शरीर आया तो उनके ही हाथों के सहारे साधना को पानी पिलवाया गया. सबकी आंखें ये देखकर नम थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version