विक्रमशिला सेतु पर ट्रक और बस की टक्कर में कई बाराती घायल, बाल-बाल बचे जदयू नेता

नवगछिया में परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पर नवगछिया से भागलपुर जा रही बारातियों से भरे एक बस और विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक में भीषण टक्कर होने से बस पर सवार कई यात्रियों के घायल हो जाने की सूचना है. घटना के दौरान नवगछिया के जदयू नेता डॉ दीपक कुमार अपनी मोटरसाइकिल से भागलपुर जा रहे थे. उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है. मोटरसाइकिल छोड़कर भागने की क्रम में वे चोटिल भी हो गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2020 7:10 AM
an image

नवगछिया में परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पर नवगछिया से भागलपुर जा रही बारातियों से भरे एक बस और विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक में भीषण टक्कर होने से बस पर सवार कई यात्रियों के घायल हो जाने की सूचना है. घटना के दौरान नवगछिया के जदयू नेता डॉ दीपक कुमार अपनी मोटरसाइकिल से भागलपुर जा रहे थे. उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है. मोटरसाइकिल छोड़कर भागने की क्रम में वे चोटिल भी हो गए हैं.

डॉक्टर दीपक ने बताया कि ट्रक और बस दोनों काफी अनियंत्रित है. ट्रक उनके सामने से आ रही थी तो बस उनके पीछे थी. उनके बाइक की रफ्तार कम थी इस कारण दोनों वाहनों के अनियंत्रित की स्थिति को देखते हुए वह बाइक को छोड़कर मौके से भाग निकले. जिसके कारण उनके पैर और कमर में चोटें आई हैं.

इस घटना में एक अन्य स्थानीय व्यक्ति भी घायल हो गया है जो नारायणपुर बलाहा निवासी चंदन कुमार बताया जा रहा है. डॉ दीपक कुमार ने बताया कि बस पर बाराती लोग सवार थे जो बांका के अमरपुर गांव जा रहे थे. हादसे के बाद 10 से 15 लोग घायल हो गए थे जिसमें दो तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे जिनका सर फूट गया था. गंभीर रूप से घायल लोगों का बस पर ही प्राथमिक उपचार किया गया. दोनों वाहनों में टक्कर होते ही ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा.

Also Read: डीजीपी ने तैयार की सर्वाधिक लंबित कांडों वाले थानों की सूची, भागलपुर के इन आठ थानों को किया शामिल…

वहीं घटनास्थल पर करीब 15 मिनट रुकने के बाद बस भी सभी बारातियों को लेकर अमरपुर की ओर रवाना हो चुकी थी. डॉक्टर दीपक में अपना इलाज भागलपुर के एक निजी क्लीनिक में कराया है. घटनास्थल से स्थानीय लोगों ने मोबाइल के माध्यम से पुलिस को भी सूचना दी थी. परवत्ता थाना पुलिस ने कहा कि विक्रमशिला सेतु पर हादसा होने की सूचना उन्हें नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version