भागलपुर पुलिस ने जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहु से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. जिसमें लालजी यादव नाम का भी एक अपराधी शामिल है. उसने पूछताछ में कई राज पुलिस के सामने खोले. बताया कि मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पिछले साल हुए अकबर हत्याकांड में वो सभी शामिल थे और फरार चल रहे थे. भागलपुर के सबौर में जुलाई महीने में हुए लूट में भी वो शामिल रहे.
अपराध करके भागलपुर में छिप जाता था लालजी
इस गिरोह में शामिल लालजी यादव पर पूर्व से ही मधुसूदनपुर में तीन लूट और मुफस्सिल थाना में एक हत्या और आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले दर्ज हैं. लालजी बेहद शातिर और बेखौफ रहने वाले नेचर का अपराधी बताया जाता है. मुंगेर समेत अन्य जिलों में अपराध की घटना को अंजाम देकर वह भागकर भागलपुर के नाथनगर के चौर इलाके में छिप जाता था. मौका मिलते ही भागलपुर में वह बायपास, टुटापुल, सबौर व अन्य इलाके में लूटपाट करता था.
ALSO READ: पटना में गोलियों से भूनकर भाजपा नेता की हत्या, किसान मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष को रात में बनाया निशाना
अगर पहले पता चलता तो गोली मार देते… पुलिस को लालजी ने बोला
तीनों बदमाश किसी अपराध की ही योजना बना रहे थे जब उसे पुलिस ने दबोच लिया. वह इतना बेखौफ दिखा कि उसने पुलिस से कहा कि उससे बड़ी चूक हो गयी. अगर पहले पता चल जाता तो वो लोग भी पुलिस पर गोली चला देते. कहा कि पुलिस को मार देता या पुलिस कि गोली से मर जाता, यह सुन पुलिस हैरान रह गयी.
ऐसे जाल बिछाकर किया पुलिस ने गिरफ्तार
कुख्यात लालजी और उसके साथियों को पकड़ने के लिए मधुसुदनपुर थानेदार सफदर अली ने जाल बिछाया था. वो सादे लिवास में जमीन कारोबारी बनकर वहां गए थे. जिस रात इन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई इन सभी अपराधियों ने चौर में गोलीबारी की थी. सभी अपराधी शराब पीकर पेड़ के नीचे बनी झोपड़ी में बेसुध पड़े थे. पुलिस ने अहले सुबह जाल बिछाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिसकर्मी है कुख्यात बदमाश लालजी की गर्लफ्रेंड
चर्चा इस बात की भी है कि कुख्यात बदमाश लालजी ने गर्लफ्रेंड भी रखा है. जिसे बाद में पुलिस विभाग में सिपाही में नौकरी हो गयी. सूत्रों की मानें तो गर्लफ्रेंड काफी समझदार है व इसे आपराधिक घटना करने से मना करती हैं. वो लालजी को कई बार मदद भी करती है.