bhagalpur news. बच्चों के टीकाकरण में भागलपुर शहरी क्षेत्र, कहलगांव, खरीक, शाहकुंड का प्रदर्शन कमजोर

सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में त्रैमासिक नियमित टीकाकरण की समीक्षा की गयी.

By ATUL KUMAR | July 19, 2025 1:29 AM
an image

सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में त्रैमासिक नियमित टीकाकरण की समीक्षा की गयी. बैठक में टीकाकरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अस्पताल प्रभारी सम्मानित किये गये. इनमें इस्माइलपुर को पहला, गोराडीह को दूसरा व नाथनगर रेफरल अस्पताल को तीसरा स्थान मिला. वहीं टीकाकरण कवरेज और गुणवत्ता समीक्षा में पाया गया कि कहलगांव, खरीक, शाहकुंड व भागलपुर शहरी क्षेत्र में प्रदर्शन कमजोर रहा. सीएस ने क्षेत्र भ्रमण कर सुधार करने का निर्देश दिया. बैठक में कहा गया कि जेएलएनएमसीएच में बर्थ डोज के समय यूविन एप पर एंट्री की गयी, जिससे राज्य में अच्छी पहचान बनी है. सभी संस्थानों को इस मॉडल को अपनाने का निर्देश दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version