रौद्र रूप में बिहार के ये डीएम साहेब, सभी 39 थानेदारों का रुकेगा वेतन, अफसरों को नहीं मिलेगी छुट्टी…

Bihar News: बिहार के भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी ने कड़े तेवर दिखाए हैं. बैठक में डीएम ने सुस्त काम को लेकर तमाम थानेदारों का वेतन रोकने का निर्देश दिया. साथ ही अफसरों की छुट्टी पर भी रोक लगायी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 24, 2025 9:38 AM
an image

बिहार के भागलपुर जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इसकी वजह बने हैं जिले के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी. जो सख्त एक्शन के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. डीएम ने भूमि विवाद के मामले की एंट्री में सुस्ती पाया और इसे बेहद गंभीरता से लिया. उन्होंने जिले के तमाम 39 थाना प्रभारियों के वेतन को स्थगित करने का निर्देश दे दिया. पिछले दिनों ये कार्रवाई की गयी जब जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारी के समन्वय को लेकर बैठक की गयी.

भूमि विवाद के मामलों को लेकर लिया एक्शन

दरअसल, मंगलवार को भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलास्तरीय पदाधिकारी के समन्वय को लेकर बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता खुद जिले के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी कर रहे थे. भू समाधान पोर्टल पर भूमि विवाद के मामलों की एंट्री के मामले में उन्होंने थानों की सुस्ती को देखा तो बेहद नाराज हुए. इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने थाना प्रभारियों पर एक्शन लिया. जिले के सभी 39 थाना प्रभारियों के वेतन को रोकने का निर्देश उन्होंने दे दिया.

ALSO READ: ‘पहलगाम में कल की रात भारी थी.. कोहराम मचा था..’ 25वीं सालगिरह पर कश्मीर गए दंपति की आपबीती पढ़िए

डीएम का सख्त फरमान- अफसरों की छुट्टियों पर सशर्त रोक

डीएम नवल किशोर चौधरी ने इस सुस्ती पर फटकार लगाते हुए कहा कि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने भी चिंता व्यक्त की है. इससे जिले की छवि खराब हो रही है. सीसीए-12 का प्रस्ताव भी थानों से नहीं आ रहा है. डीएम अन्य मामलों की जानकारी भी लेकर बेहद सख्त दिखे. डीएम ने कहा कि जिस विभाग का मैटर को-ऑर्डिनेशन के मामले में पेंडिंग है, उनके अधिकारी छुट्टी पर नहीं जाएंगे.

डीएम ने जतायी ये नाराजगी…

डीएम नवल किशोर चौधरी ने अफसरों को निर्देश दिया कि जिलास्तरीय पदाधिकारी अपने ग्राउंड लेवल के पदाधिकारियों की कार्यशैली को दुरुस्त करें. जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रखंडों में बैठक होती है और कनीय अभियंता अनुपस्थित पाये जाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version