Bhagalpur: हस्तशिल्प को लेकर काफी संभावनाएं, डीएम बोले- युवा धरोहर संभालते हुए करें ऊंचाई प्रदान

Bhagalpur: जिला प्रशासन भागलपुर की ओर से शनिवार को टाउन हॉल, भागलपुर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे खंड का आयोजन किया गया. इसमें विज्ञान मेला एवं हस्तशिल्प प्रतियोगिता के अंतर्गत हैंडीक्राफ्ट, एग्रोप्रोडक्ट, टेक्टाइल्स जैसे कला-शिल्प कृतियों की प्रदर्शनी लगायी गयी.

By Paritosh Shahi | October 20, 2024 7:45 AM
feature

Bhagalpur: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन भागलपुर की ओर से शनिवार को टाउन हॉल, भागलपुर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे खंड का आयोजन किया गया. इसमें विज्ञान मेला एवं हस्तशिल्प प्रतियोगिता के अंतर्गत हैंडीक्राफ्ट, एग्रोप्रोडक्ट, टेक्टाइल्स जैसे कला-शिल्प कृतियों की प्रदर्शनी लगायी गयी. मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी ने युवाओं की ओर से तैयार हस्तशिल्प व इनोवेशन की सराहना की और कहा कि हस्तशिल्प में काफी संभावनाएं हैं. इसके लिए युवा आगे आयें और धरोहर को संभालते हुए इसे और ऊंचाई प्रदान करें.

युवाओं को नवाचार के प्रति आकर्षित करने से ही बढ़ेगा कला प्रयोग

इससे पहले विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया. उनके साथ उपविकास आयुक्त प्रदीष कुमार सिंह, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद, को-कनवेनर ऋषिकेश कुमार, मंजूषा गुरु मनोज पंडित, आकाशवाणी भागलपुर के उद्घोषक कुमार गौरव, नेहरू युवा केंद्र के मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत कला, संस्कृति एवं युवा विभाग पदाधिकारी अंकित रंजन ने किया, तो मंच का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक विजय कुमार मिश्र ने किया. इस आयोजन में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज नॉलेज पार्टनर के रूप था, तो भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश रॉय ने इस तरह के आयोजन के लिए जिला प्रशासन और कला संस्कृति एवं युवा विभाग को धन्यवाद दिया. युवाकृति हस्तशिल्प प्रतियोगिता के तहत तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें टेक्सटाइल, एग्रो प्रोडक्ट, हस्त कलाओं का अद्भुत प्रदर्शन किया. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने कहा कि युवाओं ने जहां तकनीकी परिकल्पनाओं को एक विज्ञान मॉडल के रूप में इस विज्ञान एवं हस्तशिल्पत प्रदर्शनी में बड़ी ही रचनात्मकता से प्रस्तुत किया. साथ ही मिट्टी, गोबर, घास, पुआल, बांस आदि से बने सामानों, कबाड़ से जुगाड़ तकनीक पर आधारित कलाकृति को प्रदर्शित किया.

हैरत में पड़ गये अतिथि

इंटरस्तरीय उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल की 12वीं की मुकबधिर छात्रा जैवा परवीन ने पुआल पेंटिंग के माध्यम से शहीद भगत सिंह, चाचा नेहरू, गौतम बुद्ध जैसे महापुरुषों को प्रदर्शित किया. एग्रो प्रोडक्ट से तैयार कलाकृति को देखकर अतिथि हैरत में पड़ गये. मंजूषा गुरु मनोज पंडित के संचालन में अमन सागर समेत अन्य प्रतिभागियों ने मंजूषा कला से दीपावली को रंगीन बनाने को प्रेरित किया. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज भागलपुर के छात्र जयंत ,रूद्रदेव एवं अनामिका ने डुअल एक्सिस सोलर ट्रांसफर सिस्टम का इनोवेशन किया. इससे सोलर प्लेट स्वतः सूर्य की रोशनी की दिशा में घूम जायेगा. , वहीं गेस लीक करने या आग लगने पर लोगों को संदेश भेजने वाला उपकरण ,गौतम बिट्टू, रतन , ललन, कृष्णा द्वारा तार रहित विद्युत गाड़ी, तान्या, पंकज और रोहन द्वारा पहाड़ी इलाकों में वाहन दुर्घटना को रोकने के लिए एवं कृषि में जल की उपयोगिता को व्यवस्थित करने के लिए संयंत्र बनाया गया. सुमन कुमारी, जूही, मणिकांता व मेधा ने आग से सुरक्षा के लिए उपकरण की प्रदर्शनी लगायी. सैनिकों के स्वास्थ्य से संबंधी उपकरण स्नेहा, रूपाली,अनामिका एवं ज्योति ने तैयार की. इससे किसी भी खतरे और खराब स्वास्थ्य की सूचना मुख्यालय भेजा जा सकेगा. शाहकुंड के दिलीप कुमार द्वारा पुआल से बनायी गयी.

प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार पाने वाले विजेता

  • विज्ञान मेला सुमन कुमारी एवं टीम
  • एग्रो प्रोडक्ट जेवा परवीन
  • हैंडी क्राफ्ट अमन सागर
  • टेक्सटाइल्स ब्यूटी कुमारी

इसके अलावा हस्तशिल्प में सृष्टि श्री टीम द्वितीय, अनुराग तृतीय, एग्रो प्रोडक्ट में विक्की द्वितीय, कशिश तृतीय, टेक्सटाइल में कृषिका द्वितीय, महानंद तृतीय, विज्ञान मेला में स्नेहा टीम द्वितीय, आयुष राम टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

इसे भी पढ़ें: Land For Job: जमीन के बदले नौकरी मामले में बड़ा एक्शन, अमित कात्याल का भाई सीए राजेश कात्याल गिरफ्तार

Gopalganj News: जेल में बंद अपराधियों ने रची थी कुख्यात विशाल की हत्या की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version