भागलपुर में केंद्रीय मंत्री के दो भांजे के बीच झड़प, फायरिंग में एक की मौत, दूसरा घायल
Bhagalpur Firing: घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के तमाम आला अधिकारी डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पहुंच चुके हैं. मामले की तहकीकात की जा रही है. दोनों भाई रिश्ते में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे बताये जा रहे हैं.
By Ashish Jha | March 20, 2025 11:53 AM
Bhagalpur Firing: पटना. नवगछिया पुलिस जिले के जगतपुर में दो सगे भाई के बीच मामूली विवाद में हुई फायरिंग में एक भाई की मौत हो गयी है. दूसरा भाई घायल है जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसका इलाज भागलपुर के भाजपा नेता और एमएलसी डॉ एनके यादव के क्लीनिक में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के तमाम आला अधिकारी डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पहुंच चुके हैं. मामले की तहकीकात की जा रही है. दोनों भाई रिश्ते में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे बताये जा रहे हैं.
दूसरे भाई की स्थिति नाजुक
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जगतपुर निवासी जयजीत यादव और विकल यादव में मामूली विवाद चल रहा था. इसी दौरान एक भाई ने दूसरे भाई पर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद घायल भाई ने हथियार छीन कर हमलावर भाई को भी गोली मार दी. दोनों घायल भाईयों को तत्काल भागलपुर लाया गया. वहां डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पर एक भाई विश्वजीत यादव उर्फ विकल यादव को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि बड़े भाई जयजीत की हालत चिकित्सकों ने नाजुक बताई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है जिससे इस घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके.
पानी को लेकर हुआ था विवाद
घटना की सूचना मिलते ही परवत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने विश्वजीत यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अब मामले की तहकीकात कर रही है. परवत्ता थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दोनों भाईयों के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान एक दूसरे पर दोनों भाइयों ने फायरिंग की, जिसमें एक भाई की मौत हो गयी, जबकि दूसरे भाई का इलाज चल रहा है. दोनों भाइयों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में बचाने आयी उसकी मां के हाथ में भी गोली लगी है. मां का इलाज भी डॉ एके यादव के यहां चल रही है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .