bhagalpur news.विक्रमशिला यूनिवर्सिटी का काम इस सेशन में होगा स्टार्ट, सुलतानगंज बनेगी सांस्कृतिक नगरी : डीएम

टाउन हॉल में स्थापना दिवस समारोह.

By KALI KINKER MISHRA | May 4, 2025 9:58 PM
an image

-टाउन हॉल में जिला प्रशासन की ओर से मनाया गया जिले का स्थापना दिवस-कार्यक्रम को मेयर, एसएसपी ने भी किया संबोधितवरीय संवाददाता, भागलपुर

उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे और पूर्वी रेलवे को कनेक्ट करने का हो रहा है. फिलहाल दोनों के बीच गंगा है. रेल पुल बनेगा और जमीन अधिग्रहण प्रक्रियाधीन में है. विक्रमशिला के इतिहास को गौरवशाली बनाने के लिए विक्रमशिला यूनिवर्सिटी की स्थापना की घोषणा हो चुकी है. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है. इस सेशन में काम स्टार्ट करायेंगे. सड़क समेत कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है. सभी पर काम होगा.

डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह भाग्य नगरी है. महाभारत में भी देखा है.यह दानवीर कर्ण की धरती है. इस धरती की जितनी तारीफ की जाये, वह कम है. इसे बिहार की राजधानी होनी चाहिए. इसका जिस तरह से प्राचीन इतिहास है, उसी तरह से सभी के प्रयास से विकास होगा. मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने कहा कि भागलपुर जिला स्वास्थ्य, शिक्षा व मूलभूत सुविधाओं में आगे है. यहां सिर्फ जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय हुआ करता था लेकिन, अब सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है. कैंसर अस्पताल डेवलप हो गया है. कला संस्कृति में भी आगे हैं. मंजूषा को जीआई टैग मिला है. उड़ान भरने का मन बना लिया है. जल्द ही एयरपोर्ट मिलेगा. विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित होगा. नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने कहा कि यह अंग की नगरी है. इतिहास गौरवशाली रहा है. यह राजधानी पटना से कम नहीं है.

सवा हाथ जमीन घट गयी, नहीं तो काशी बटेश्वर स्थान के पास होता स्थापित

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हमने सुना है कि सवा हाथ जमीन बाबा बटेश्वर स्थान के पास घट गयी थी, इस वजह से काशी की स्थापना बटेश्वर स्थान के पास नहीं हो सकी. यदि सवा हाथ जमीन कम नहीं पड़ती तो संभवत: काशी यहीं होता.

सांसद की फिसली जुबान, स्थापना दिवस को बोल दिया महोत्सव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version