भागलपुर में इन फोरलेन सड़कों का बिछेगा जाल, बिहार-झारखंड के बीच का सफर होगा और आसान…

Bihar Road Project: बिहार से झारखंड के बीच का सफर और आसान होने वाला है. भागलपुर में फोरलेन सड़क का जाल बिछने जा रहा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 3, 2025 1:01 PM
an image

Bihar Road Projects: भागलपुर में सड़कों का जाल बिछने जा रहा है. बिहार से झारखंड का सफर भी आसान हो जाएगा. इस साल फोरलेन सड़क पर भी वाहन दौड़ने लगेंगे. वहीं नेशनल हाइवे-80 भी अब नए रूप में दिखेगा. अभी जो एनएच-80 भागलपुर होकर गुजरता है वो अपग्रेड हो रहा है. दो फोरलेन सड़क की सौगात मिलने पर कई मार्गों का सफर सुलभ होगा. भागलपुर समेत आसपास के जिलों के लोगों को भी सहूलियत होगी. भागलपुर सड़क की समस्या से लंबे समय से जूझ रहा है. अब इसका निदान नजदीक दिख रहा है.

भागलपुर की वर्तमान नेशनल हाइवे की भी बदल रही सूरत

भागलपुर में अभी जो मुख्य सड़क NH-80 है वो लंबे समय से बड़ा जख्म बना हुआ है. इस सड़क की दुर्दशा से हर कोई वाकिफ है. लेकिन अब इस सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है. इस सड़क को चौड़ा भी किया जा रहा है. जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक और मुंगेर के घोरघट से नाथनगर के दोगच्छी तक इस सड़क को तैयार किया जा रहा है. भागलपुर के लोगों को एनएच 80 से कहलगांव-पीरपैंती होकर झारखंड जाने में भी तब सहूलियत होगी. बता दें कि नया फोरलेन तैयार होने पर यह पुराना नेशनल हाइवे स्टेट पूरी तरह से पीडब्लूडी के हाथ में चला जाएगा. यानी इस सड़क की मरम्मत का जिम्मा केंद्र सरकार नहीं बल्कि राज्य सरकार के पास ही आ जाएगा. यह स्टेट हाइवे होगा.

ALSO READ: ‘बिहार से किसी तरह बचकर निकले..नहीं पता था कौन हैं लालू’, ममता कुलकर्णी ने कई खुलासे किए

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन हो रहा तैयार

भागलपुर में सड़क की समस्या का सबसे बड़ा समाधान मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन से होना है. कुल 4 पैकेज में बन रहे इस ग्रीनफील्ड सड़क के 3 फेज का काम भागलपुर में चल रहा है. इसी साल यह सड़क चालू हो जाएगी और गाड़ियां इसपर दौड़ने लगेगी. इस फोरलेन सड़क के बन जाने से वर्तमान NH-80 पर से वाहनों का दबाव पूरी तरह कम हो जाएगा. वहीं पटना से लेकर बंगाल तक का सफर भी आसान हो जाएगा.

बक्सर एक्सप्रेसवे से भी राह होगी आसान

बक्सर एक्सप्रेस-वे की भी सौगात इस साल मिल सकती है. इसे किसी एनएच से अटैच करते हुए भागलपुर से जोड़ा जाएगा. अगर यह प्रोजेक्ट मुंगेर के रास्ते आता है तो भागलपुर से मुंगेर और फिर मुंगेर से बक्सर तक का सफर आसान होगा. वहीं भागलपुर में गंगा पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल बन रहा है. इस पुल के चालू होने पर गंगा के दोनों तरफ लोगों के लिए सफर आसान बनेगा. वर्तमान गंगा पुल पर से भी वाहनों का दबाव घटेगा.

नवगछिया से अलीगंज तक 4 लेन सड़क

नवगछिया से अलीगंज तक 4 लेन सड़क तैयार किया जाएगा. भागलपुर में जीरोमाइल चौक पर फ्लाइओवर बनेगा. भागलपुर से देवघर की तरफ का भी सफर आने वाले दिनों में आसान हो जाएगा.

भागलपुर-हंसडीहा और महगामा-एकचारी फोरलेन

भागलपुर-हंसडीहा नेशनल हाइवे फोरलेन बनने वाला है जिसके टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. इस सड़क के बन जाने से भागलपुर से देवघर जाने वालों के लिए काफी आसानी होगी. वहीं दूसरा फोरलेन प्रोजेक्ट महगामा-एकचारी फोरलेन हाइवे है. इस सड़क का टेंडर निकल गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version